Old Pension Scheme latest News: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली

Old Pension Scheme latest news: बरेली में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बाइक रैली निकाली. यह बाइक रैली शहर के विषप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई. इसमें महिला शिक्षकों ने भी भाग लिया.

By Sanjay Singh | April 16, 2024 5:24 PM
feature

Old Pension Scheme latest news: बरेली में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बाइक रैली निकाली. यह बाइक रैली शहर के विषप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई. इसमें महिला शिक्षकों ने भी भाग लिया.उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नारेबाजी की. संगठन के जिलाध्यक्ष नरेश सिंह ने पुरानी पेंशन को कर्मचारियों के लिए बुढ़ापे की लाठी बताया. कहा कि यह जल्द लागू की जाए, नहीं तो कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे. उन्होंने शिक्षकों की स्थानांतरण नीति सरल बनाने की मांग की. जिला महामंत्री मुनेश अग्निहोत्री ने शिक्षकों को नि:शुल्क चिकित्सकीय सुविधा देने की मांग की. शिक्षकों की अन्य समस्याओं को भी रखा. उन्होंने कलेक्ट्रेट पर अपनी मांगों का ज्ञापन एसीएम को सौंपा. ज्ञापन देने वालों में डॉक्टर लाखन सिंह यादव, त्रिलोकी नाथ, मुकुल मोहन त्रिपाठी, बहोरन सिंह राठौर, पूजा मणि त्रिपाठी, रितु शर्मा आसिफ अली समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version