Deoria Crime News: देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के बाबू पट्टी चौराहे पर शुक्रवार देर शाम किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद मनबढ़ किशोर ने दुकान में घुसकर हम उम्र सैफ अली की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या करके भाग रहे हत्यारोपी को आसपास की लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना थी. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने हत्यारोपी किशोर को सौंप दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि किशोर ने सैफ अली को चाकू मारकर हत्या क्यों की. फिलहाल सुरक्षा की लिहाज से गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. ये मामला दो समुदाय से जुड़ा हुआ है. मृतक किशोर सैफ अली के चाचा कयामुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने रंजिश में हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया है. 15 वर्षीय मृतक सैफ अली कक्षा 7 का छात्र था. ग्रामीणों के अनुसार हत्यारोपी किशोर मनबढ़ प्रवृत्ति का है. उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने नाम के साथ माफिया लिखकर स्टेटस लगा रखा है. उसके पिता की काफी पहले ही मृत्यु हो चुकी है. पिछले वर्ष उच्च प्राथमिक विद्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ाई के समय उसने शिक्षक को थप्पड़ मारने के साथ उन पर हमला किया था, जिसके बाद विद्यालय से उसे निष्कासित कर दिया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें