तेलंगाना : कबड्डी टूर्नामेंट से पहले टूटा स्टैंड, 100 लोग घायल
Telangana, 47th Junior National Kabaddi Championship, 100 people injured, kabaddi tournament, stand collapsed तेलंगाना के सूर्यपेठ जिले में एक कबड्डी टूर्नामेंट से पहले सोमवार को अस्थायी खेल दीर्घा गिरने से कम से कम 100 लोग घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से पांच या छह लोगों को फ्रैक्चर हुआ है.
By Agency | March 22, 2021 10:25 PM
तेलंगाना के सूर्यपेठ जिले में कबड्डी टूर्नामेंट से पहले बड़ा हादसा
...
टूर्नामेंट से पहले स्टैंड टूटा, 100 लोग घायल
तेलंगाना के सूर्यपेठ जिले में एक कबड्डी टूर्नामेंट से पहले सोमवार को अस्थायी खेल दीर्घा गिरने से कम से कम 100 लोग घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से पांच या छह लोगों को फ्रैक्चर हुआ है.
अन्य लोगों को लगी चोटों की गंभीरता का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कहा कि लकड़ी और अन्य चीजों से बनी यह दीर्घा कमजोर निर्माण के कारण गिर गयी. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के सही कारणों के बारे में जांच के बाद ही पता चलेगा.
पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दीर्घा के गिरने के बाद कई दर्शक चल भी नहीं पा रहे थे और उन्हें एम्बुलेंस, पुलिस और अन्य वाहनों द्वारा तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
सूर्यपेठ जिला पुलिस अधीक्षक आर भास्करन ने कहा, हम गैलरी और अस्पताल दोनों जगहों पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. यह दुर्घटना 47 वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के शुरू होने से ठीक पहले हुई. टूर्नामेंट का आयोजन तेलंगाना कबड्डी संघ और सूर्यपेठ जिला कबड्डी संघ के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा था.