Sudheer Varma Suicide: तुनिशा शर्मा के बाद साउथ के एक्टर ने किया सुसाइड, इस वजह से उठाया चौंकाने वाला कदम!
एक्टर सुधीर वर्मा ने अपने घर पर आत्महत्या की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने 18 जनवरी को जहर खा लिया था. विशाखापत्तनम में उनका इलाज चल रहा था और 23 जनवरी को उन्होंने आखिरी सांस ली.
By Divya Keshri | January 24, 2023 8:21 AM
Sudheer Varma Suicide: हाल ही में टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 20 साल की उम्र में तुनिशा ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत से टीवी इंडस्ट्री उबरी नहीं थी और अब साउथ इंडस्ट्री से बुरी खबर सुनने को आ रही है. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के यंग एक्टर सुधीर वर्मा ने सुसाइड कर लिया. वो 33 साल के थे. सुधीर के इस कदम से हर कोई हैरान है. साउथ सेलेब्स उनकी मौत पर दुख व्यक्त कर रहे है.
एक्टर सुधीर वर्मा ने की आत्महत्या
एक्टर सुधीर वर्मा ने अपने घर पर आत्महत्या की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने 18 जनवरी को जहर खा लिया था. विशाखापत्तनम में उनका इलाज चल रहा था और 23 जनवरी को उन्होंने आखिरी सांस ली. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एक्टर ने ऐसा कठोर कदम इसलिए उठाया क्योंकि उन्हें फिल्मों में अच्छे रोल्स नहीं मिल रहे थे. इस बात को लेकर वो तनाव में थे.
सुधीर वर्मा के दोस्त जता रहे दुख
सुधीर वर्मा के आत्महत्या से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है. उनके दोस्त सुधाकर कोमाकूल ने ट्वीट कर लिखा, इतना प्यारा और अच्छा लड़का. आपको जानकर और आपके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा भाई! इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि आप अब नहीं है. शांति! वहीं, एक्ट्रेस चांदनी चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, सुधीर आपके जाने से दिल टूट गया है. आप एक अच्छे सह-अभिनेता और एक अद्भुत मित्र थे. हम आप को मिस करेंगे.
Extremely devastated and heartbroken over your loss Sudheer. You have been an exceptional coactor and an amazing friend. We are going to miss you! RIP my friend. pic.twitter.com/oW9cvLD0CR
सुधीर वर्मा ने साल 2013 में “सेकंड हैंड” से अपनी करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद वो फिल्म ‘कुंडनापु बोम्मा’ में नजर आए थे, जो साल 2016 में आई थी. इसके अलावा सुधीर ने वेब सीरीज ‘शूट आउट इन अलैर’ में काम किया था. बता दें कि कुछ समय पहले ही तुनिशा शर्मा के आत्महत्या ने सबको अन्दर तक हिलाकर रख दिया था.