आगरा. गुरुवार को आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में दो छात्रों ने एक शिक्षक के पैर में गोली मार दी. गोली लगने से शिक्षक घायल हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई. घायल डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद दोनों आरोपी छात्रों द्वारा एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में में दोनों छात्र अपना नाम फैजल और सुच्चा बता रहे हैं. गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म का एक डायलॉग भी बोल रहे हैं. छात्र कह रहे हैं कि 40 गोली मारेंगे, अभी तो 39 गोली बाकी हैं, पैर को छलनी कर देंगे. हालांकि अभी तक पुलिस ने दोनों छात्रों को गिरफ्तार नहीं किया है. यह दोनों छात्र नाबालिग बताए जा रहे हैं हालांकि उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार थाना खंदौली क्षेत्र के मलूपुर निवासी सुमित रामस्वरूप मलुपुर में भीमराव कंप्यूटर कोचिंग सेंटर चलाते हैं. गुरुवार दोपहर करीब 3:00 बजे वह अपनी कोचिंग में दो बच्चों को पढ़ा रहे थे. उसी समय बाइक से उनके पूर्व छात्र तरुण और उत्तम कोचिंग के बाहर आए और तरुण ने आवाज देकर सुमित को बाहर बुलाया.सुमित ने बताया कि वह जैसे ही बाहर गए तरुण ने उत्तम से तमंचा लेकर जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर फायर कर दिया. लेकिन गोली उनके पैर को रगड़ते हुए निकल गई. जिससे वह घायल हो गए. इसके बाद दोनों छात्र मौके से फरार हो गए.
संबंधित खबर
और खबरें