बरेली: सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने वाले आरोपी को मिली जमानत, बाबा ने राजस्थान में कही ये बात

बरेली के युवक ने सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद हिंदू संगठनों ने ट्विटर पर आरोपी के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर न्यायालय भेजा था. मगर, आरोपी को जमानत मिल गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2023 10:25 AM
feature

Bareilly: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को जमानत मिल गई है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर बाबा बागेश्वर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद हिंदू संगठनों ने पुलिस ट्विटर पर आरोपी के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर न्यायालय भेजा था. मगर, आरोपी को जमानत मिल गई है. युवक की धमकी के बाद महंत धीरेंद्र शास्त्री ने राजस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं. जब मौका मिलेगा, तो बरेली जाएंगे. इसके साथ ही धमकी देने वाले की ठठरी बांधने की चेतावनी दी.

इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने की बात सामने आई है. उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि एक युवक ने उन्हें धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर उसके हाथों से ईश्वर ने लिखा होगा, तो कौन रोक पाएगा. उन्होंने कहा कि हम देखते हैं कितने धीरेंद्र शास्त्री को मिटाओगे? वायरल वीडियो एक मिनट 57 सेकेंड की बताया जा रहा है. बाबा इस वीडियो में कह रहे हैं, जब मरेंगे तब तक घर-घर धीरेंद्र कृष्ण क्रांति लेकर निकल पड़ेगा. हम देखते हैं, तुम कितने धीरेंद्र कृष्ण को मिटाओगे. तुम कितनी ताकत लगाओगे.

रिमांड का प्रार्थना पत्र कैंसिल

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हत्या की धमकी देने के मामले में बरेली के युवक अनस को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने रिमांड का प्रार्थना पत्र निरस्त कर जमानत दे दी. बताया जाता है कि इसके बाद पुलिस ने नोटिस तामील कर आरोपी को छोड़ दिया.

जानें पूरा मामला

बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला खाता निवासी आरोपी अनस ने बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण को जान से मारने की धमकी दी थी. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसने धमकी भरी पोस्ट लिखी थी. इसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक्स पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की. इस मामले में रिठौरा चौकी के प्रभारी नवीन कुमार की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

वायरल हुए थे स्क्रीन शॉट

आरोपी अनस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बाबा को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इन स्क्रीनशॉट को ट्वीट कर मामले की शिकायत की. पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया था.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version