The Kashmir Files के 100 करोड़ क्लब में शामिल होते ही कंगना रनौत बोली-‘देश के पश्चाताप के…,’पोस्ट वायरल

सात दिनों में फिल्म द कश्मीर फाइल्स 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और इस बात को लेकर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना पहले भी फिल्म को लेकर पोस्ट लिख चुकी है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 7:54 AM
an image

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की चर्चा हर तरफ है. सिनेमाघरों में फिल्म जमकर कमाई कर रही है. सात दिनों में फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और इस बात को लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना पहले भी फिल्म को लेकर पोस्ट लिख चुकी है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

कंगना रनौत ने अपने इंस्टा स्टोरी पर द कश्मीर फाइल्स के कलेक्शन का स्क्रीनशॉट लगाया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस लिखती है, ये बिजनेस नहीं है, ये एक कलाकार की देश प्रेम की भावना है और ये पैसे नहीं इस देश के पश्चाताप के आंसू हैं.’ क्वीन कंगना का इस पोस्ट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है.

फिल्म की तारीफ

द कश्मीर फाइल्स को देखने के बाद कंगना रनौत ने फिल्म की काफी तारीफ की थी. विरल भयानी ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें एक्ट्रेस ने फिल्म के टीम के बारे में पैपराजी से कहा था, ‘उनको बहुत बहुत बधाई. उन्होंने बॉलीवुड के पाप धो दिए हैं. इतनी अच्छी फिल्म बनाई है. ये फिल्म इतनी काबिले तारीफ है कि चूहों की तरह अपने बिलों में छिपे हुए सब इंडस्ट्री वालों को बाहर निकल कर आना चाहिए और इसका प्रमोशन करना चाहिए. इतनी बकवास फिल्में प्रमोट करते हैं. उन्हें इतनी अच्छी फिल्म को प्रमोट करना चाहिए.’

कंगना ने कही थी ये बात

कंगना रनौत ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कई पोस्ट कर चुकी है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था, “कृपया #TheKashmirFiles के बारे में फिल्म इंडस्ट्री की पिन-ड्रॉप साइलेंस पर ध्यान दें. सिर्फ कंटेंट ही नहीं, यहां तक कि इसका बिजनेस भी अनुकरणीय है… निवेश और लाभ का अनुपात इस तरह का केस स्टडी हो सकता है कि यह साल की सबसे सफल और लाभदायक फिल्म होगी.”

कंगना के साथ काम करेंगे विवेक

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री, कंगना रनौत के साथ काम करने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ”विवेक अग्निहोत्री कई आइडियाज पर काम कर रहे हैं और उन्होंने उनमें से एक पर कंगना रनौत के साथ चर्चा की है. बातचीत शुरुआती स्टेज में है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version