The Kashmir Files: गृह मंत्री अमित शाह से मिली ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम, अनुपम खेर ने लिखी ये खास बात

द कश्मीर फाइल्स को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस बीच फिल्म की टीम ने बुधवार सुबह दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2022 7:55 AM
an image

द कश्मीर फाइल्स को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस बीच फिल्म की टीम ने बुधवार सुबह दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. 90 के दशक में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपनी मुलाकात की तसवीरें साझा कीं और उनका आभार व्यक्त किया.

अनुपम खेर ने शेयर की थी तसवीरें

तसवीरों में अमित शाह के साथ विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी और फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा,”धन्यवाद माननीय गृह मंत्री जी को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और भारत के लोगों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए. द कश्मीर फाइल्स की टीम को आपने अपने आवास पर नाश्ते के लिए आमंत्रित किया गया था. देश की सुरक्षा और विकास के प्रति आपका समर्पण प्रेरणादायक है. एक बार फिर आपका धन्यवाद.”


अमित शाह ने दी टीम को शुभकामनाएं

अमित शाह ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, आज #TheKashmirFiles की टीम के साथ भेंट की. अपने ही देश में अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों के बलिदान, असहनीय पीड़ा और संघर्ष की सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने आई है, जो एक बहुत ही प्रशंसनीय प्रयास है.


विवेक अग्निहोत्री ने कही ये खास बात

फिल्म को लिखने और निर्देशित करने वाले विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्विटर पर बैठक से तसवीरें साझा कीं. उन्होंने लिखा, आपके प्रोत्साहन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद अमित शाह जी. कश्मीरी लोगों और सुरक्षा बलों के मानवाधिकारों के लिए आपका लगातार प्रयास सराहनीय है. एक शांतिपूर्ण और समृद्ध कश्मीर के लिए आपका दृष्टिकोण मानवता और भाईचारे को मजबूत करेगा. “अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के सबसे साहसिक निर्णय के बाद.”

Also Read: रूपा दत्ता के वकील ने पुलिस की जांच पर उठाए सवाल, बोले- कोई स्वतंत्र गवाह या शिकायत नहीं है…
पीएम मोदी से मिली थी फिल्म की टीम

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवेक, पल्लवी और अभिषेक से मुलाकात की थी और फिल्म की सराहना की. विवेक ने बैठक की तसवीरें साझा कीं और लिखा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर खुशी हुई.जो चीज इसे और खास बनाती है वह है #TheKashmirFiles के बारे में उनकी सराहना और नेक शब्द. हम कभी भी एक फिल्म का निर्माण करने के लिए उत्साहित नहीं हुए हैं. धन्यवाद मोदी जी.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version