अलीगढ़. अलीगढ़ में फिल्म ‘ द केरल स्टोरी ‘ जैसी घटना सामने आई है. यहां एक गैर समुदाय की महिला पर हिंदू युवती को फंसा कर अपने साथ ले जाने का आरोप है. गैर समुदाय की महिला माई खान पर आरोप है कि वह हिंदू युवतियों का मुस्लिम युवकों से कांटेक्ट कराती है. घटना थाना गांधी पार्क क्षेत्र के नगला माली इलाके की है. बताया जा रहा है कि हिंदू लड़की भावना की कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर मुस्लिम महिला माई खान से बातचीत शुरू हुई, जो दोस्ती में बदल गई. माई खान दिल्ली से अलीगढ़ भावना के घर आ गई और हिंदू युवती को लेकर गायब हो गई. इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत दी थी. घटना 29 सितम्बर की है. पुलिस ने गुमशुदगी में मुकदमा लिखा इसके बाद हिंदू युवती का कोई सुराग नहीं लगा पाये. बुधवार को पीड़ित परिवार के साथ पूर्व मेयर और भाजपा नेत्री शकुंतला भारती समर्थकों के साथ थाना गांधी पार्क पहुंच कर घेराव कर हंगामा किया. भाजपा नेत्री शकुंतला भारती ने बताया कि माई खान नाम की महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदू लड़की भावना से दोस्ती की. दिल्ली से आकर भावना के पास रुकी और 29 तारीख को भावना को अपने साथ ले गई.
संबंधित खबर
और खबरें