वीर शहीद सिदो कान्हू के वंशज को नर्सिंग कॉलेज ने निकाला, उपायुक्त ने दिया ये आश्वासन

साहिबगंज (नवीन कुमार) : साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड में वीर शहीद सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में सिदो कान्हू के वंशज नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. भोगनाडीह के नर्सिंग कौशल कॉलेज से सिदो कान्हू के छठे वंशज भादो मुर्मू को काम से हटा दिया गया है. इतना ही नहीं, कॉलेज के लिए जमीन देने वाली मंझली टुडू को भी नौकरी से निकाल दिया गया है. इस मामले में उपायुक्त से शिकायत की गयी है. उन्होंने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2020 11:31 AM
an image

साहिबगंज जिले में वीर शहीद सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में सिदो कान्हू के वंशज भादो मुर्मू नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. कॉलेज के लिए जमीन देनेवाली मंझली टुडू को भी काम से हटा दिया गया है. एक अन्य महिला को भी काम से बाहर कर दिया गया है. तीनों पीड़ितों ने उपायुक्त चितरंजन कुमार से शिकायत की है. उन्होंने इस मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

सिदो कान्हू के छठे वंशज मंडल मुर्मू अपने कुल में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे हैं. उन्होंने बताया कि मेरे चाचा भादो मुर्मू, पिता स्व. होपना मुर्मू 2019 से नर्सिंग कौशल कॉलेज, भोगनाडीह में रसोइया के पद पर काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें अब काम से हटा दिया गया है. भादो मुर्मू छुट्टी लेकर तबीयत खराब होने पर इलाज कराने गये थे.

Also Read: झारखंड में अब सड़क किनारे हड़िया बेचती नहीं दिखेंगी महिलाएं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ये है संकल्प

नर्सिंग कौशल कॉलेज के लिए जमीन दान देने वाली मंझली टुडू सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थीं. उन्हें पैसा भी नहीं दिया गया है और काम से हटा दिया गया. एक अन्य सफाईकर्मी पिंकी देवी की तबीयत खराब हो गयी थी. इलाज के लिए छुट्टी ली थी. ठीक होने के बाद जब काम करने गयीं, तो उन्हें भी काम करने से मना कर दिया गया. इससे अब तीनों को घर-परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.

Also Read: Ration Card : राशन कार्ड नहीं है, तो ऐसे कीजिए आवेदन, ये है नयी तारीख

सफाईकर्मी पिंकी देवी ने कहा कि पति नहीं हैं. काम करके ही घर- परिवार संभालते थे. अब आर्थिक तंगी और घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. सरकार शहीद के वंशजों के लिए कई घोषणाएं और वादे करती है, लेकिन जमीना हकीकत यही है कि आज भी शहीद सिदो कान्हू, चांद भैरव, फूलो झानो के वंशज घर-परिवार चलाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं.

Also Read: IRCTC/Indian Railways : रांची से बिहार-बंगाल की यात्रा करनेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, त्योहारों से पहले चलेंगी ट्रेनें, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

साहिबगंज के उपायुक्त चितरंजन कुमार ने कहा कि इस संदर्भ में आवेदन मिला है. मामले की जानकारी ली जा रही है. जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. शहीद के परिजनों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

Also Read: बिहार के बालू कारोबारी का झारखंड के पलामू में मिला शव, रंजिश में अपहरण कर हत्या की आशंका

Posted By : Guru Swarup Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version