बरेली : यूपी में ठंड का आगाज हो चुका है. हर दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार कड़ाके की सर्दी का अनुमान है. मगर, इस बार ठंड से पहले गरीबों के लिए कंबल और अलाव के लिए बजट जारी किया गया है. यह कंबल गरीबों को गर्मी देंगे. इसके साथ ही अलाव की आंच से गरीबों की ठिठुरन दूर होगी. शासन ने बरेली की 6 तहसीलों के लिए 33 लाख रुपए का बजट जारी किया है. इसमें कंबल के लिए 30 लाख रुपए, जबकि अलाव के लिए 3 लाख रुपए की धनराशि आवंटित की गई है. इस बजट से कंबल और लकड़ी की खरीदारी की जाएगी. रैन बसेरों में भी व्यवस्थाएं कराई जानी लगी हैं. इस मामले में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व (एडीएम एफआर) संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि कंबल के लिए 30 लाख और अलाव के लिए 3 लाख का बजट जारी किया गया है. खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मगर, वितरण ठंड बढ़ने के बाद किया जाएगा. उन्होंने पात्रों को ही योजना का लाभ देने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें