Bareilly News: सिपाही ने दुकानदार से चौकी इंचार्ज के लिए मांगी मुफ्त में जैकेट, चौकी इंचार्ज-सिपाही लाइन हाजिर

शहर की बिहारीपुर चौकी के एक सिपाही ने कानपुर लैदर हॉउस के मालिक से चौकी इंचार्ज के लिए जैकेट की मांग की. दुकान मालिक ने जैकेट देने से मना कर दिया. इससे ख़फ़ा सिपाही दुकानदार से बदतमीजी करने लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2021 7:25 AM
feature

Bareilly News: शहर की बिहारीपुर चौकी के एक सिपाही ने कानपुर लैदर हॉउस के मालिक से चौकी इंचार्ज के लिए जैकेट की मांग की. दुकान मालिक ने जैकेट देने से मना कर दिया. इससे ख़फ़ा सिपाही दुकानदार से बदतमीजी करने लगा. इसके चलते दुकान पर हंगामा होते ही भीड़ जमा हो गई. सिपाही के हंगामा करने की सूचना पर चौकी इंचार्ज भी पहुंच गए. इसके बाद मामला शांत हुआ. दुकानदार ने आईजी से मामले की शिकायत की. इसके बाद एसएसपी ने सिपाही और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर जांच शुरु कर दी है.

बरेली के सिविल लाइन्स में स्थित बिहारीपुर चौकी पर तैनात सिपाही सुमित कानपुर लैदर हाउस पर पहुंचा था. सिपाही ने उसके मालिक से चौकी इंचार्ज बिहारीपुर सनी चौधरी के लिए जैकेट की मांग की.दुकानदार ने मना कर दिया. उसने दुकानदार के मना करने पर बदतमीजी की. इससे दुकान पर हंगामा मच गया. कुछ ही देर में बिहारीपुर चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे गए. दुकानदार ने आईजी से शिकायत करते दरोगा और सिपाही की सीसीटीवी होने की भी बात बताई.

आईजी ने एसएसपी को मामले की जांच कराने को कहा. एसएसपी ने मामला संज्ञान में आने के बाद रात में ही चौकी इंचार्ज बिहारीपुर और सिपाही सुमित को लाइन हाजिर कर दिया.यहां के लोगों ने बताया कि सुमित काफी समय से बिहारीपुर चौकी पर तैनात था.उसकी बदतमीजी से लोग काफी परेशान थे.इस मामले में आईजी ने भी जांच शुरु कराई है.जांच में दोषी मिलने पर गैर जनपद तबादला भी हो सकता है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version