धनतेरस और दिवाली त्योहार को देखते हुए यातायात विभाग ने शहर में ट्रैफिक का डायवर्जन प्लान तैयार किया है. धनतेरस व दिवाली पर बिरहाना रोड व अन्य बाजारों पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर शहर का यातायात बदला रहेगा. व्यवस्था 10 नवंबर की दोपहर 1 बजे से 12 नवंबर की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी.
● चेतना चौराहा से वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन एमजी कॉलेज और सरसैया घाट से जाएंगे.
● कोतवाली चौराहा से वाहन मूलगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन उर्सला हॉस्पिटल के सामने व क्रिस्टल पार्किंग में पार्क होंगे.
● पुलिस चौकी सिरकी मोहाल से वाहन बिरहाना रोड नहीं जा सकेंगे.वाहन दाएं मुड़कर एक्सप्रेस रोड से नरौना चौराहा होकर जाएंगे.
● रामबाग चौराहा से पी रोड पर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे.ऐसे वाहन रामबाग चौराहा से दाएं मुड़कर ब्रह्मनगर चौराहा से जाएंगे.
● जरीब चौकी चौराहा सीसामऊ से कोई भी वाहन पीरोड की तरफ नहीं जा सकेगा. यह टेनरी चौराहा से होकर जाएंगे.
● कल्याणपुर क्रॉसिंग से कोई भी वाहन पनकी तरफ नहीं जाएगा. यह गोवा गार्डन बाएं तरफ मुड़कर जाएंगे.
● सीएनजी पेट्रोल पम्प से वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की तरफ नहीं जाएगा.यह पम्प से दाएं मुड़कर बगिया क्रॉसिंग से जाएंगे.
● पनकी नहर से कोई भी बड़े वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की तरफ नहीं जाएंगे.
● चावला चौराहा से कोई भी चार पहिया वाहन गोविन्द नगर की तरफ नहीं जाएगा.
● मलिक पेट्रोल पम्प सीटीआई तिराहा के पास वाहन गोविन्द नगर तरफ नहीं जाएगा.
● भोला डेयरी से कोई भी वाहन गोविंद नगर की तरफ नहीं जाएगा.
Also Read: QS Asia Rankings 2024: आईआईटी कानपुर का दमदार प्रदर्शन, देश में लगातार तीसरे वर्ष छठवें स्थान पर काबिज
यहां वाहन खड़ा करके करें खरीदारी
●अंडर ग्राउंड पार्किंग फूलबाग में
●मल्टीस्टोरी पार्किंग पनचक्की
●एलआईसी बिल्डिंग पार्किंग
●क्रिस्टल पार्किंग कारसेट चौराहा (परेड)
●न्यू बसंत टॉकीज के पीछे सेन्ट्रल पार्क
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे