GATE 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं मिलेगा दूसरा मौका, आखिरी दिन आज, ये है डायरेक्ट लिंक
GATE 2024: जो लोग आज की रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते हैं वो 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच आवेदन विलंब शुल्क 500 रुपए का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईआईएससी गेट 2024 की आधिकारिक वेबसाइट - gate2024.iisc.ac.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
By Bimla Kumari | October 12, 2023 10:31 AM
GATE 2024 Registration Last Day: भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु, ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 12 अक्टूबर को बंद कर देगा. उम्मीदवार जो GATE 2024 ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) के माध्यम से आज तक अपने आवेदन जमा करते हैं. बिना किसी विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. हालांकि, जो लोग आज की रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते हैं वो 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच आवेदन विलंब शुल्क 500 रुपए का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईआईएससी गेट 2024 की आधिकारिक वेबसाइट – gate2024.iisc.ac.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कब जारी होगा एडमिड कार्ड
आवेदकों को 7 नवंबर से 11 नवंबर तक अपने आवेदन पत्र में संशोधन करने का अवसर मिलेगा. GATE 2024 की परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा है. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र . 3 जनवरी 2024 में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, उम्मीदवार 21 फरवरी 2024 को आंसर की जारी होने की उम्मीद कर सकते हैं.
GATE 2024: आवेदन कैसे करें
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.
चरण 2: मुखपृष्ठ पर, “यहां पंजीकरण करें” पर क्लिक करें.
चरण 3: लॉगिन क्रेडेंशियल बनाने के लिए अपना व्यक्तिगत विवरण प्रदान करें.
चरण 4: होमपेज पर जेनरेट किए गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.
चरण 5: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
चरण 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें।.
चरण 7: भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
तीन घंटे की होगी परीक्षा
आधिकारिक सूचना विवरणिका के अनुसार, परीक्षा तीन घंटे की अवधि के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) प्रारूप में आयोजित की जाएगी. इसमें 30 टेस्ट पेपर होंगे जिनमें दो खंड होंगे – सामान्य योग्यता (जीए), और उम्मीदवार का चयनित विषय. परीक्षा में कुल 65 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य योग्यता अनुभाग से 10 प्रश्न और उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषय से 55 प्रश्न शामिल हैं.
नेगेटिव मार्किग होगी
प्रश्न एक अंक या दो अंक के होंगे. एमसीक्यू के गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन होगा. एक अंक वाले एमसीक्यू के लिए, गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा. दो अंकों वाले एमसीक्यू के लिए, गलत उत्तर के लिए दो-तिहाई अंक काटे जाएंगे. MSQ और NAT प्रश्नों के गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है. किसी भी प्रश्न के लिए कोई आंशिक अंकन नहीं है.