Home Badi Khabar Bareilly News: बरेली में चोरों का आतंक, लाखों की नकदी और ज्वेलरी चोरी

Bareilly News: बरेली में चोरों का आतंक, लाखों की नकदी और ज्वेलरी चोरी

0
Bareilly News: बरेली में चोरों का आतंक, लाखों की नकदी और ज्वेलरी चोरी

Bareilly News: दिवाली की रात चोरों ने घरों में चोरी कर लोगों का दिवाला निकाल दिया. शातिर चोरों ने जिले में चोरी की कई वारदात को अंजाम दिया है. थाना इज्जतनगर की माधवपुरम कॉलोनी निवासी अनूप कुमार के घर से दो लाख नकद, लाखों की ज्वेलरी चोरी हो गई. हालांकि, उन्होंने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. इसके अलावा फरीदपुर, भमोरा और शाही में चोरी की घटना सामने आई हैं.

दरअसल, बरेली में चोरों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है. पीड़ित अनूप कुमार अपने परिवार के साथ तीन नवंबर को दिवाली मनाने अपने पुराने घर चाहवाई गए थे. गुरुवार रात शातिर चोर उनके घर में घुस गए. घर के ताले तोड़कर चोरों ने अलमारी में रखे दो लाख नगद, सोने के कुंडल, अंगूठी, चैन, चांदी की अगूंठी और टीवी समेत तमाम सामान चोरी कर ले गए.

शुक्रवार को जब वह लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे. अनूप कुमार ने इज्जतनगर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

Also Read: Bareilly News: हेडफोन लगाकर पार कर रहा था रेलवे ट्रैक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत, सीमा विवाद पर उलझी पुलिस

इसके अलावा थाना शाही के लमकन निवासी आसिफ,थाना भमौरा मजनूपुर निवासी तोलाराम तथा फरीदपुर के जेड़ निवासी सरताज अहमद के घर से चोरों ने घरेलू सामान चोरी कर लिया. इन लोगों ने भी पुलिस में सूचना दी है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version