नई दिल्ली : अगर आपके पास रॉयल एनफील्ड की बुलेट मोटरसाइकिल है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. इसका कारण यह है कि चोरों की नजर बुलेट पर हमेशा बनी रहती है. वैसे तो गाड़ी चुराने वाले चोर किसी भी गाड़ी पर हाथ साफ कर देते हैं, लेकिन बुलेट चूंकि भारत में ‘शान की सवारी’ मानी जाती है. इसलिए, चोरों की नजर इस पर अधिक बनी रहती है. सबसे बड़ी बात यह है कि चोर इसके विशेष पार्ट्स पर खास नजर बनाए रहते हैं. इसका कारण यह बताया जा रहा है कि इसका हरेक पार्ट काफी मजबूत, टिकाऊ और कीमती होता है. यहां तक कि चोर इसके पार्ट्स को इतनी तेजी से चुराते हैं कि कई बार पुलिस भी चकमा खा जाती है. बताया यह भी जाता है कि चोर इसकी बैटरी को पलक झपकते तेजी से चुरा लेते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें