हजारीबाग : बैंक ऑफ इंडिया का ATM काटकर ले गए चोर, नहीं थी कोई सुरक्षा व्यवस्था

हजारीबाग में चोर बेखौफ हैं. चोरों ने नेशनल हाइवे के बगल में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम की चोरी कर ली. चोर एटीएम काटकर ले गए. इस दौरान एटीएम के बाहर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी. इससे पहले भी चोरों ने यहां चोरी का प्रयास किया था, पहली बार में वे सफल नहीं हुए थे.

By Jaya Bharti | February 12, 2024 1:03 PM
feature

पदमा (हजारीबाग), संजय कुमार यादव : हजारीबाग में बेखौफ अपराधियों ने हाइवे के बगल में स्थित एक एटीम की चोरी कर ली. घटना जिले के पदमा प्रखंड की है, जहां बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोर काटकर ले गए. जानकारी के मुताबिक, एटीएम में 20,92,700 रुपये थे. चोरों ने रविवार की रात करीब सवा 12 बजे घटना को अंजाम दिया. सुबह जब लोगों ने एटीएम का शटर टूटा देखा, तो उन्हें शक हुआ. सामने जाकर देखा था, तो अंदर से एटीएम ही गायब था. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और बैंक के अधिकारी को दी. जानकारी मिलते ही बैंक अधिकारी और पदमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

कैमरे को कपड़े से ढक दिया

हजारीबाग में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि भीड़-भाड़ वाले इलाके से बड़ी बारिकी से एटीएम काट कर ले गए. एक तो एटीएम नेशनल हाइवे के बगल में स्थित है. इसके अलावा पास में ही मकान मालिक का घर भी है. इसके बावजूद चोरों ने ये हिम्मत की. इधर घटना के बाद बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरा जांच किया, तो पता चला कि घटना रविवार रात लगभग 12 बजकर 15 मिनट की है. चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढक दिया था, जिसके कारण कुछ रिकॉर्ड नहीं हो पाया. शाखा प्रबंधक ने पदमा ओपी पुलिस को लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने बताया कि एटीएम में बीस लाख बानवे हजार सात सौ रुपये थे.

नहीं थी कोई सुरक्षा व्यवस्था

मालूम हो कि एटीएम में इतनी बड़ी रकम होने के बाद भी यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी. ना ही पदमा ओपी पुलिस की तरफ से किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था थी और ना ही एटीएम की तरफ से किसी सिक्योरिटी गार्ड को तैनात किया गया था. जानकारी के मुताबिक, करीब एक महीने पहले, 15 जनवरी को भी इस एटीएम में चोरी का प्रयास का किया गया था. तब बैंक प्रबंधन की ओर से पदमा पुलिस को लिखित रूप से इसकी शिकायत दी गई थी. साथ ही सुरक्षा का आग्रह भी किया गया था.

Also Read: हजारीबाग: ड्राइवर निकला चोर, मालिक के आलमीरा से 45 लाख रुपये की थी चोरी
Also Read: जमशेदपुर में बाइक चोर गिरोह के पांच युवक गिरफ्तार, 19 वाहन बरामद, ऐसे खोलते थे लॉक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version