यूनिवर्सिटी में जीतीं आठ स्वर्ण पदक
हर्षिता सिंह ने ईमानदार कोशिशों, बेहतरीन रणनीति और समर्पण के दम पर यह सफलता हासिल की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर्षिता ने अपनी स्कूली शिक्षा लोरेटो कॉन्वेंट, लखनऊ से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने पंजाब की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की। हर्षिता हमेशा यूनिवर्सिटी टॉपर रही हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी में आठ स्वर्ण पदक जीते थे.
हर्षिता का परिवार
हर्षिता के परिवार की बात करें तो उनकी मां एक गृहिणी होने के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. उनके पिता, विनोद भाकुनी, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) में एक वरिष्ठ वैज्ञानिक थे. उन्हें शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. हर्षिता का एक भाई है जिसका नाम अभ्युदय है, जो अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.
हर्षिता ने घर पर कैसे की परीक्षा की तैयारी
हर्षिता शुरू से ही पीसीएस-जे परीक्षा की तैयारी की रणनीतियों के बारे में बहुत स्पष्ट थी. कोचिंग सेंटर में दाखिला लेने के बजाय, उन्होंने अपनी रणनीति बनाई. वह हर दिन आठ से दस घंटे पढ़ाई करती थी. मेन्स की तैयारी के लिए वह रोजाना आधा घंटा लिखने की प्रैक्टिस करती थीं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि उत्तरों में कुछ मौजूदा विषयों के उदाहरण होने चाहिए जो उन्हें अधिक प्रासंगिक बनाते हैं.
क्यों छोड़ी 27 लाख रुपए की पैकेज
एलएलबी पूरी करने के बाद हर्षिता को दिल्ली की एक बड़ी लॉ फर्म से 27 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी का ऑफर मिला. उसने इसे स्वीकार कर लिया. कुछ समय तक काम करने के बाद उन्हें जल्द ही एहसास हुआ कि इससे उन्हें संतुष्टि नहीं मिल रही है. वह लोगों की मदद और सेवा करना चाहती थी, जो वह इस नौकरी में नहीं कर पा रही थी. भले ही वह महीने में 2 लाख रुपये से ज्यादा कमाती थीं, लेकिन उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया. फिर अचानक एक दिन उसने सिविल जज भर्ती परीक्षा में बैठने का फैसला किया. सबसे पहले उनका चयन एमपी पीसीएस जे के लिए हुआ, जहां उनकी रैंकिंग 27वीं थी. वह यूपी में जज बनना चाहती थीं. इसलिए वह यूपीपीएससी पीसीएस-जे परीक्षा में शामिल हुईं और अपने पहले ही प्रयास में 6वीं रैंक के साथ सफल रहीं.
Also Read: G20 Summit सम्मेलन के लिए दिल्ली में स्कूल, कॉलेज कल से बंद रहेंगे, जानें कब से खुलेंगे स्कूल
Also Read: Success Story: बिरयानी बेचने वाले मोहम्मद कासिम बने जज? पढ़ें सक्सेस स्टोरी
Also Read: How to: कैसे करें BPSC Exam की तैयारी, जानें सिलेबस और परीक्षा क्रैक करने के टिप्स और ट्रिक्स
Also Read: महासागर में सरकारी नौकरी का मौका, ICG के 350 पदों के लिए जल्दी करें अप्लाई, देखें पूरी डिटेल