टाइगर श्रॉफ ने पापा जैकी संग वैनिटी वैन में दिया पोज, VIDEO शेयर कर कहा- डैडी संग बने रहने की कोशिश…
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर को अपनेो पिता के साथ वैनिटी वैन के बाहर पोज देते हुए देखा जा सकता है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2022 4:57 PM
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बी-टाउन में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने हीरोपंती, स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2, वॉर, बाघी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. एक्टर अपनी टोन्ड बॉडी से लाखों दिलों पर राज करते हैं. अब टाइगर का उनके डैडी कुल के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में बाप-बेटे की जोड़ी काफी कमाल की लग रही है.
टाइगर श्रॉफ ने जैकी श्रॉफ संग शेयर किया वीडियो
दरअसल टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. वीडियो में बाप-बेटी की जोड़ी ब्लैक आउटफिट में ट्यूनिंग करते हुए कमाल के लग रहे हैं. दोनों डैशिंग अंदाज में पोज दे रहे हैं. टाइगर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ लिखा, “लील मी मैं बिग डैडी के साथ बने रहने की कोशिश कर रहा हूं #og #hero #posers @apnabhidu.” दोनों वैनिटी वैन की सीढ़ियों पर खड़े नजर आ रहे हैं और कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं. टाइगर एक ब्लैक कलर के सूट में हैं, जिन्हें शर्टलेस स्टाइल में पेयर किया था. फोटोज में एक्टर के एब्स दिख रहे हैं. वहीं जैकी श्रॉफ भी काफी स्मार्ट लग रहे हैं.
फैंस कर रहें कमेंट्स
टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. अभिनेता रोहित रॉय ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, “वह सबसे कुल डैडी हैं!” डिनो मोरिया ने कई दिल इमोटिकॉन्स के साथ “क्लास” लिखा. बिग बॉस 3 फेम विंदू दारा सिंह ने लिखा, “वह एक लीजेंड हैं.” एक यूजर ने जैकी श्रॉफ की जय-जयकार करते हुए कहा, “सुंदर दादा,” जबकि दूसरे ने लिखा, ”पापा-बेटे की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है”.
टाइगर श्रॉफ एक स्टारकिड और जैकी श्रॉफ के बेटे होने के बावजूद, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. सिद्धार्थ आनंद की 2019 की फिल्म वॉर में उनके एक्शन सीक्वेंस ने फैंस को काफी इंप्रेस किया. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 317 करोड़ का कलेक्शन किया था. वह एक्टर गणपथ में अभिनेत्री कृति सेनन के साथ नजर आएंगे.