पश्चिम बंगाल में तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या, कभी अधीर रंजन के थे करीबी

सत्येन चौधरी कभी पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के करीबी हुआ करते थे. बाद में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. हालांकि, हाल के दिनों में तृणमूल कांग्रेस से उनकी दूरी बढ़ गई थी.

By Mithilesh Jha | January 7, 2024 4:34 PM
feature

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग बाइक पर सवार होकर आए और करीब से तृणमूल नेता को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तृणमूल के इस नेता का नाम सत्येन चौधरी है. वह जिला महासचिव थे. घटना रविवार (सात जनवरी) को दोपहर में हुई. बहरमपुर के चटलिया में उन्हें गोली मारी गई. बताया जा रहा है कि सत्येन चौधरी कभी पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के करीबी हुआ करते थे. बाद में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. हालांकि, हाल के दिनों में तृणमूल कांग्रेस से उनकी दूरी बढ़ गई थी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version