पश्चिम बंगाल में बालागढ़ के विधायक मनोरंजन व्यापारी (Manoranjan Bayapari) ने उनके सुरक्षाकर्मी को हटा लेने और उनकी कार वापस लिये जाने से बेहद नाराज हैं. उन्होंने फेसबुक पेज पर बिना नाम लिए तृणमूल नेत्री तथा हुगली जिला परिषद सदस्य रूना खातून और उनके पति अरिजीत दास पर हमला बोला है. साथ ही कहा है कि उन्हें जान को खतरा है. उन्होंने आगे कहा कि वह गलत कार्यों का विरोध करते हैं, तो उन्हें बदनाम किया जाता है और बाहरी कहा जाता है. उनके इस बयान से महौल गरम हो गया है. इधर, रूना खातून ने कहा विधायक जो आरोप लगा रहें हैं, साबित करके दिखाएं. इसलिए आंतरिक कलह पर पर्दा डालने के लिए तृणमूल शीर्ष नेतृत्व ने विधायक मनोरंजन को फिलहाल अपनी विधानसभा सीट बालागढ़ नहीं जाने का आदेश दिया है. ये बात खुद विधायक ने गुरुवार को विधानसभा के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए कही.
संबंधित खबर
और खबरें