West Bengal : तृणमूल महिला कांग्रेस का राज्यव्यापी ‘धन्यवाद ज्ञापन’ कार्यक्रम पर कोलकाता में भी रैली
बंगाल सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और यहां के निवासियों के हितों को पूरा करने की दिशा में काम कर सकती है. देश की ‘डबल इंजन’ सरकार ने आम जनता के हित के लिए जो अभी तक नहीं किया, वह बंगाल की ‘सिंगल इंजन’ सरकार ने राज्य के लोगों के हित के लिए कर दिखाया है.
By Shinki Singh | February 10, 2024 6:17 PM
पश्चिम बंगाल की वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य (Chandrima Bhattacharya) द्वारा बजट पेश किये गये बजट को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने ”ऐतिहासिक बजट’ करार दिया है. गत शुक्रवार को ही तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने पार्टी और उससे जुड़े संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए राज्यव्यापी ‘धन्यवाद ज्ञापन’ कार्यक्रम चलाने का ऐलान किया था, जिसकी शुरुआत शनिवार को तृणमूल महिला कांग्रेस ने की. इस दिन राज्यभर में तृणमूल की महिला इकाई की ओर से रैलियां निकाले जाने के साथ सभाएं की गयीं. कोलकाता में अपराह्न करीब तीन बजे गोल पार्क से रैली निकाली गयी, जो अलग-अलग मार्गों से गुजरते हुए हाजरा मोड़ के पास समाप्त हुई.
मुख्यमंत्री व राज्य सरकार को दिया गया ‘धन्यवाद’
रैली में तृणमूल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य के अलावा सांसद डॉ काकोली घोष दस्तीदार, माला राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे. रैली में ‘लक्खी भंडार’ योजना की राशि बढ़ाने व बजट में की गयी अन्य घोषणाओं को लेकर मुख्यमंत्री व राज्य सरकार को ‘धन्यवाद’ दिया गया. इसके अलावा केंद्रीय योजनाओं की कथित बकाया राशि बंगाल को भुगतान नहीं किये जाने को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. रैली में तृणमूल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भट्टाचार्य ने ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक रूप से तृणमूल का मुकाबला नहीं करने के कारण भाजपा ‘प्रतिशोध की राजनीति’ कर रही है.
यदि ऐसा नहीं होता, तो भाजपा नीत केंद्र सरकार बंगाल और यहां के लोगों को 1.18 लाख करोड़ रुपये से वंचित नहीं रखती. बंगाल के प्रति केंद्र सरकार के ‘पक्षपातपूर्ण’ रवैये के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य के हर वर्ग के लोगों का विकास जारी है. उन्होंने यह साबित कर दिया है कि बंगाल सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और यहां के निवासियों के हितों को पूरा करने की दिशा में काम कर सकती है. देश की ‘डबल इंजन’ सरकार ने आम जनता के हित के लिए जो अभी तक नहीं किया, वह बंगाल की ‘सिंगल इंजन’ सरकार ने राज्य के लोगों के हित के लिए कर दिखाया है.