आगरा. सिटी के भगवान टॉकीज फ्लाईओवर और वाटर वर्क्स चौराहे पर परिवहन निगम की बसों से लगने वाले जाम से जिलाधिकारी के आदेश भी निजात नहीं दिला पाएं हैं. डीएम ने कुछ दिन पहले आदेश दिया था कि परिवहन निगम ( रोडवेज) की बस भगवान टॉकीज चौराहा, फ्लाईओवर और वॉटर वर्क्स चौराहे से सवारी नहीं लेंगी. चौराहों पर जाम न लगे इसके कारण यहां से सवारी भरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. डीएम के इस आदेश का नियमों का पालन नहीं हो पा रहा. अब रोडवेज की बसें वाॅटर वर्क्स फ्लाईओवर के उतरते ही रास्ते में रुक जा रही हैं. इस कारण्ज भगवान टॉकीज की तरफ से आने वाले वाहन जाम में फंस जा रहे हैं. फ्लाईओवर के ऊपर रोज लगा रहा लंबा जाम का सबसे बड़ा कारण यात्री वाहनों को बीच रास्ते से सवारी बैठाना है.
ऑटो और ई रिक्शा भी जाम का कारण बन रहे
इसी तरह रामबाग से जब आप भगवान टॉकीज की तरफ जाएंगे तो यमुना नदी के जवाहर पुल को पार करते ही वॉटर वर्क्स चौराहे से पहले आपको कई ऑटो और ई रिक्शा खड़े हुए मिलेंगे. बस से उतरने वाली सवारियों की वजह से यह सभी वाहन चालक यहां खड़े रहते हैं और सवारी का इंतजार करते हैं. जैसे ही सवारी उतरती है वाहन चालकों द्वारा इन्हें अपनी तरफ खींचने का क्रम शुरू हो जाता है. और इसी वजह से इस रोड पर जाम लग जाता है. जबकि यहां भी यातायात पुलिस द्वारा कई बार वाहन चालकों को चेतावनी दी जा चुकी है.
https://www.youtube.com/c/prabhatkhabarup