Ka Mesh, vrishabh, mithun, Kark, Singh, Kanya, Tula, Vrishchik, Dhanu, Makar, Kumbh, Meen rashifal (Horoscope Today) 31 May 2020: जून और जुलाई महीना चुनौतियों से भरा रह सकता है, क्योंकि जून और जुलाई में तीन बड़े ग्रहण लग रहे है. वहीं शनि, शुक्र, गुरु और बुध उल्टी चाल चल रहे है. जल्द ही 09 में से 06 ग्रह उल्टी चाल चलना शुरू कर देंगे. जून महीने में कई ग्रह अपनी राशि भी बदल रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार ग्रहों का राशि परिवर्तन करना एक घटना मानी जाती है. आपके राशि पर इसका प्रभाव पड़ सकता है. राशिफल के हिसाब से आज के लिए क्या कहते हैं आपके सितारे, बता रहे हैं ज्योतिष डॉ श्रीपति त्रिपाठी. आइये जानते हैं कैसा रहने वाला है आपके लिए आज 30 मई शनिवार का दिन..
संबंधित खबर
और खबरें