Tokyo Olympics: नीरज चोपड़ा ने धमाकेदार शुरुआत के साथ कटाया फाइनल का टिकट, मेडल जीत रचेंगे इतिहास!
Tokyo Olympics 2020, Javelin Thrower Neeraj Chopra : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. नीरज ने क्वालिफिकेशन राउंड में 86.65 मीटर दूर भाला फेंका.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2021 8:38 AM
Tokyo Olympics 2020, Javelin Thrower Neeraj Chopra : टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन की शुरुआत धमाकेदार हुई हैं. भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर ने अपने पहले ही प्रयास में कमाल का थ्रो किया है. उन्होंने 86.65 मीटर दूर भाला फेंका है. इसी के साथ वह फाइनल में प्रवेश कर गए हैं. नीरज अब 7 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेलेंगे. बता दें कि नीरज इस थ्रो के साथ ही पहले स्थान पर रहे. नीरज अगर फाइनल में भी ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं तो वह गोल्ड के बड़े दावेदार होंगे.
What a brilliant start from Neeraj Chopra in #JavelinThrow . Announces his arrival in grand style. Qualifies for the final in his first throw finishing top in his group. Absolutely brilliant . pic.twitter.com/BX7oRFuUng
बता दें कि नीरज चोपड़ा देश के पहले ऐसे एथलीट हैं जिन्होंने जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बनाई है. वहीं ओलिंपिक के एथलेटिक्स इवेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले वह 12वें भारतीय एथलीट है. वहीं भारत के ही शिवपाल सिंह फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. उन्होंने तीसरे प्रयास में 74.81 मीटर का थ्रो किया. शिवपाल का बेस्ट थ्रो 76.40 मीटर का था. बता दें कि साल 2019 नीरज चोपड़ा के लिए बेहद मुश्किलों भरा रहा. वह कंधे की चोट से जूझते रहे और जब फिट हुए, तो कोरोना के कारण देसी और विदेशी प्रतियोगिताएं एक के बाद एक कर रद्द हो गयीं. आख़िरकार इसी साल मार्च के पहले सप्ताह में पटियाला में ही हुई इंडियन ग्रॉ प्री-3 में उन्होंने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. एक साल बाद शानदार वापसी करते हुए उन्होंने 88.07 मीटर जैवलिन थ्रो के साथ अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा.