दिल थाम कर बैठिए! Tokyo Olympics में भिड़ेंगे भारत-पाक, जानिए कब होगा नीरज चोपड़ा और नदीम के बीच मुकाबला
ओलंपिक के (Tokyo Olympics) भाला फेंक (Javelin Throw) प्रतियोगिता में भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) फाइनल मुकाबले में पहुंचे हैं. दोनों ही खिलाड़ी सात अगस्त को फाइनल में अपनी दावेदारी पेश करेंगे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2021 12:54 PM
Tokyo Olympics 2020: क्रिकेट और हॉकी में हमने अक्सर भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला देखा है पर अब दिल थामकर बैठिए क्योंकि टोक्यो ओलंपिक में भी दोनों देशों के बीच महामुकाबला होने वाला है. टोक्यो ओलिंपिक में भी सात अगस्त को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. इस दिन भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी अपने देश के लिए स्वर्ण पदक की जंग करेंगे और यह जंग भालाफेंक के मैदान पर होगी. इस मुकाबले में भारत के नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) गोल्ड जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं.
Pakistan’s Arshad Nadeem, who ditched cricket for athletics as a teenager, qualifies for javelin final. After settling for bronze at the 2018 Asian Games, Nadeem had said Indian star Neeraj Chopra was his inspiration. #Athletics#Olympicspic.twitter.com/XfsVFMr26G
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में कमाल का थ्रो किया है. उन्होंने 86.65 मीटर दूर भाला फेंका है. इसी के साथ वह फाइनल में प्रवेश कर गए हैं. नीरज अब 7 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेलेंगे. बता दें कि नीरज इस थ्रो के साथ ही पहले स्थान पर रहे. नीरज अगर फाइनल में भी ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं तो वह गोल्ड के बड़े दावेदार होंगे. वहीं पाकिस्तान के अर्शद नदीम (Arshad Nadeem) ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
That arm strength can give tough competition even to Achilles!
Superb throw by #NeerajChopra to top the table and qualify for the finals.
बता दें कि आज खेले गए क्वालीफिकेशन राउंड में पाकिसतानी खिलाड़ी अर्शद नदीम ने 85.16 की थ्रो फेंककर फाइनल का टिकट कटाया है. वह अपने ग्रुप-बी में पहले स्थान पर रहे. बता दें कि भाला फेंक में ग्रुप ए और ग्रुप बी से 83.50 मीटर का स्वत: क्वालीफिकेशन स्तर हासिल करने वाले खिलाड़ियों सहित शीर्ष 12 खिलाड़ी फाइनल में जगह बनाया है. एक दिलचस्प बात यह है कि 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने के बाद नदीम ने कहा था कि उन्होंने नीरज को देखकर ही भालाफेंक खेलने का फैसला किया था. अब सात अगस्त पाकिस्तानी खिलाड़ी और नीरज चोपड़ा पर सबकी नजर रहेगी.