Tokyo Olympics 2020 : टोक्यो ओलिंपिक के तीसरे दिन मंगलवार को भारतीय खिलाड़ी सात अलग-अलग खेलों की स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे, हॉकी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, सेलिंग, निशानेबाजी सहित कई खेलों में भारतीय खिलाड़ी चुनौती देते दिखेंगे. वहीं आज मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल, अचंता शरत कमल जैसे स्टार खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे.
आज के होने वाले मुकाबले
-
निशानेबाजी : 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन चरण एक, सुबह 5. 30 बजे से (सौरभ चौधरी और मनु भाकर, यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा) , 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन चरण एक, सुबह 9.45 मिनट से (इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार , अंजुम मुद्गिल और दीपक कुमार)
-
टेबल टेनिस : अचंता शरत कमल बनाम मा लोंग (चीन), पुरुष एकल तीसरा दौर, सुबह 8. 30 बजे से
-
मुक्केबाजी : लवलीना बोरगोहेन बनाम एपेट्ज नेदिन, महिला वेल्टरवेट राउंड ऑफ 16, सुबह 10. 57 बजे
-
बैडमिंटन :सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम बेन लेन और सीन वेंडी (ब्रिटेन), पुरुष युगल, ग्रुप ए मैच, सुबह 8. 30 बजे से
-
हॉकी : भारत बनाम स्पेन, पुरुष पूल ए मैच, सुबह 6. 30 बजे से
-
सेलिंग: नेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल, सुबह 8.35 बजे से, विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर, सुबह 8.45 बजे से, केसी गणपति और वरूण ठक्कर , पुरुष स्किफ 49इआर, सुबह 11. 20 बजे से
कल का दिन रहा था निराशाजनक
भारतीय तैराक साजन प्रकाश सोमवार को यहां हीट दो में चौथे स्थान पर रहते हुए तोक्यो ओलिंपिक की पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाइ स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे. पिछले महीने इटली में एक मिनट 56.38 सेकेंड के समय के साथ निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ओलिंपिक का ‘ए’ क्वालीफाइंग स्तर हासिल करने वाले साजन एक मिनट 57.22 सेकेंड के समय के साथ 38 तैराकों के बीच 24वें स्थान पर रहे. शीर्ष 16 तैराकों ने सेमीफाइनल में जगह बनायी.
महिला हॉकी टीम को तोक्यो ओलिंपिक में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और सोमवार को पूल-ए के मैच में रियो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता जर्मनी ने उसे 2-0 से मात दी. पहले मैच में दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड के हाथों 1-5 से हारने के बाद भारतीयों ने आज बेहतर प्रदर्शन किया, दुनिया की तीसरे नंबर की टीम को रोकने में असफल रही.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे