Jharkhand News: सब्जियों की बढ़ती कीमत ने कीचन का बजट बिगाड़ दिया है. 10 दिनों में सब्जियों के दाम में तीन से चार गुना इजाफा हुआ है. लोग एक किलो की जगह पाव भर सब्जी खरीदने लगे हैं. शिमला मिर्च, टमाटर, बैंगन, धनिया पत्ता, गोभी लोगों की पहुंच से दूर हो गया है. सब्जी विक्रेता रामाशीष साव व अनूप साव ने कहा कि सब्जी की कीमत में अचानक उछाल आ गयी है. इसका मुख्य कारण बारिश व शादी-विवाह का मौसम है. बारिश के कारण सब्जी की फसल को नुकसान हुआ है. ग्रामीण क्षेत्र से काफी कम मात्रा में सब्जी आ रही है. सब्जी की मांग अधिक बढ़ जाने से दाम में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि टमाटर जो 10 दिन पहले 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. वह 140 रुपये किलो हो गया है. सब्जी के दाम बढ़ने से गृहणियों के समक्ष परेशानी आ गयी है. हरी मिर्च और धनिया पत्ता के दाम में काफी उछाल आया है.
संबंधित खबर
और खबरें