PHOTOS: ये हैं उत्तर प्रदेश की टॉप 4 सबसे खूबसूरत जगह

Top 4 Tourist Places in UP: उत्तर प्रदेश, भारत का एक प्रमुख राज्य है. आइए जानते हैं यहां घूमने के लिए 4 धार्मिक स्थलों के बारे में.

By Shweta Pandey | January 21, 2024 5:16 PM
an image

Top 4 Tourist Places in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश, भारत का एक प्रमुख राज्य है. इसकी राजधानी लखनऊ है. यूपी भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य भी है और इसमें विभिन्न भौगोलिक और सांस्कृतिक आयाम हैं. आइए जानते हैं यहां घूमने के लिए 4 धार्मिक स्थलों के बारे में.

अयोध्या अपने पर्यटन स्थल के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. रामनगरी में घूमने के लिए राम मंदिर के अलावा हनुमान गढ़ी, राजा दशरथ महल, कनक भवन, मोती महल, बड़ी देवकाली देवी मंदिर, सीता की रसोई मंदिर, राजा मंदिर, तुलसी स्मारक भवन, सरयू घाट, राम घाट और लक्ष्मण घाट है. यहां विदेश से भी पर्यटक दर्शने के लिए आते हैं.

यूपी में घूमने के लिए वाराणसी एक खूबसूरत जगह है. बनारस में घूमने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा घाट, सरनाथ, आसी घाट, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, म्यूजियम और श्री दुर्गा कुण्ड आदि जगहें हैं जहां आपको एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए.

प्रयागराज में घूमने के लिए त्रिवेणी संगम, इलाहाबाद किला, खुसरो बाग, बड़े हनुमान जी मंदिर, नैनी ब्रिज, चंद्रशेखर आजाद पार्क, फन गांव वाटरपार्क, जवाहर तारामंडल, सरस्वती घाट और सुमित्रानंदन पंत पार्क है. सुबह से लेकर शाम तक इन जगहों पर लोगों की भीड़ लगी रहती है.

अगर आप यूपी की मथुरा में घूमने जा रहे हैं तो यहां कृष्ण जन्मभूमि (श्री कृष्ण बाल देव मंदिर), बाके बिहारी मंदिर, इस्कॉन टेम्पल (कृष्ण बलराम मंदिर), द्वारकाधीश मंदिर,जामुना घाट, राधा कुंड, मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, कंस का लाल मंदिर, विश्राम घाट और गोवर्धन पर्वत आदि जगहों पर जरूर विजिट करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version