Darjeeling Famous Places: जा रहे हैं दार्जिलिंग घूमने तो इन 6 जगहों पर विजिट जरूर करें

Best Places To Visit In Darjeeling: दार्जिलिंग में एक से बढ़कर एक ऐसी जगहें हैं जिनकी सुंदरता की तारीफ पूरी विश्व में की जाती है. आइए जानते हैं दार्जिलिंग में घूमने लायक जगहों के बारे में.

By Shweta Pandey | January 7, 2024 4:31 PM
an image

Best Places To Visit In Darjeeling: दार्जिलिंग बेहद खूबसूरत जगह है. यहां पर एक से बढ़कर एक ऐसी जगहें हैं जिनकी सुंदरता की तारीफ पूरी विश्व में की जाती है. दार्जिलिंग में घूमने देश-विदेश से लोग आते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.

टाइगर हिल

दार्जिलिंग में मौजूद टाइगर हिल बेहद खूबसूरत जगह है. यह पर्यटकों के बीच काफी फेमस है. हिमालय की चोटियों के साथ स्थित टाइगर हिल से आपको एक अद्वितीय प्राकृतिक दृश्य का आनंद मिलेगा. यहां से सूर्योदय के समय को सबसे अच्छा दृश्य देखने को मिलता है.

बात हो रही है दार्जिलिंग के सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों की तो उनमें से एक विक्टोरिया वॉटरफॉल है. जिसकी खूबसूरती देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं. यह जगह चारों ओर से प्रकृति की सुंदरता से घिरा है.

रॉक गार्डन दार्जिलिंग में स्थित एक फेमस पर्वतीय पर्यटन स्थल है. यह प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. यहां विभिन्न प्रजातियों के फूल, वृक्ष और झाड़ियां देखने को मिल जाएँगी. रॉक गार्डन से आपको दार्जिलिंग शहर का सुंदर पूरा दृश्य देखने का मौका मिलता है. यहां सबसे अधिक कपल्स घूमने के लिए जाते हैं.

बतासिया लूप पश्चिम बंगाल में स्थित एक प्रसिद्ध पर्वतीय पर्यटन स्थल है. जो एक लूप के रूप में बना है जिसका मतलब होता है कि आप एक पूरी 360-डिग्री दृश्य का आनंद ले सकते हैं जब आप सड़क पर चढ़ते हैं. इस सड़क पर चढ़ने से आपको पहाड़ों के बीच जाने का अनुभव मिलता है.

दार्जिलिंग में घूमने के लिए हैप्पी विला है, जो शहर के बाहर स्थित है. यहां जगह खूबसूरत वन्यजीवन, हिमालय की पहाड़ियां से घिरा है. शाम के वक्त यहां सबसे अधिक लोग सैर करने के लिए आते हैं.

दार्जिलिंग में मौजूद डाली मोनेस्ट्री एक बौद्ध मोनेस्ट्री है. जिसे ड्रुक संगग चोलिंग मोनेस्ट्री के रूप में भी जाना जाता है. यह जगह घूमने के लिए बेस्ट है. सुबह से लेकर शाम तक इस जगह पर सबसे अधिक पर्यटक नजर आते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version