PHOTO : देखते रह जाएंगे पलामू-लातेहार की सीमा पर औरंगा-कोयल संगम केचकी की खूबसूरती

Jharkhand Tourism: पलामू प्रमंडल पर्यटन के लिहाज से समृद्ध है. यहां की खूबसूरत वादियां देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. प्रभात खबर पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार प्रयासरत है. पर्यटन स्थलों में एक है औरंगा-कोयल नदी संगम केचकी. इसकी खूबसूरती पर्यटकों का मन मोह लेती है.

By Guru Swarup Mishra | December 9, 2022 4:15 PM
an image

पलामू और लातेहार की सीमा पर स्थित पलामू प्रमंडल की लाइफलाइन कोयल व औरंगा नदी का संगम स्थल केचकी पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. खूबसूरत वादियों से लबरेज यह संगम स्थल हर वर्ष लाखों पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाता है. फुर्सत के क्षणों में लोग अपने रिश्तेदारों और मित्रों के साथ यदि कहीं घूमने अथवा पिकनिक मनाने की सोचते हैं तो उनकी पहली पसंद केचकी संगम ही होता है. यहां आते ही लोग अपनी परेशानी और गम को भूल जाते हैं और यहीं का होकर रह जाते हैं. घंटों समय बिताने के बाद भी लोगों को वापस लौटने का मन नहीं होता है.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह काफी सुरक्षित है. लोग यहां अपने बच्चों के साथ पहुंचते हैं और न केवल खूबसूरत वादियों को निहारते हैं, बल्कि बालू पर बैठकर पिकनिक का भरपूर आनंद लेते हैं. पलामू व लातेहार जिले को बांटने वाली औरंगा व कोयल नदियों का संगम देख लोग रोमांचित हो जाते हैं. दो बड़ी नदियों का एक हो जाने का दृश्य देखना दिल को छू जाता है. मनोहर दृश्य को देखकर लोग बेहद खुश होते हैं.

रात्रि में इस संगम तट पर विश्राम करने वाले पर्यटकों के लिए वन विभाग के द्वारा व्यवस्था की गयी है. यहां वन विभाग का रेस्ट हाउस बनाया गया है. हालांकि यह काफी पुराना है फिर भी यहां आने वाले कई पर्यटक यहां रुकना पसंद करते हैं. पर्यटन स्थलों की सैर के बाद लोग सुकून से वक्त गुजारते हैं. औरंगा नदी पर बनाये गये रेलवे पुल से ट्रेन को गुजरता हुआ देखना भी काफी रोमांचित करता है. खासकर बच्चों को यह काफी पसंद आता है. इसके अलावा घंटों नदियों में स्नान करना और वहां की रेत पर खेलना-दौड़ना भी यादगार पल होता है. यहां की पहाड़ियों को देखना भी दिल को काफी सुकून देता है.

केचकी संगम स्थल फिल्मी सितारों को भी काफी लुभाता है. फिल्म निर्देशकों ने यहां पर फिल्मों की शूटिंग की है.1973-74 में फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे के निर्देशन में मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर यहां पहुंची थीं. बांग्ला फिल्म अरण्येर दिन रात्रि की शूटिंग करके केचकी संगम स्थल को काफी लोकप्रिय बना दिया था. नाना पाटेकर सहित अन्य कलाकारों ने आज के रॉबिनहुड फिल्म की शूटिंग की थी. इतना ही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा, राज बब्बर सहित कई फिल्मी सितारों के अलावा कई संगीतकार भी यहां पहुंच चुके हैं. कई अन्य फिल्म, कई टेलीफिल्म व एल्बम की भी शूटिंग यहां हुई है. आज भी कई महान हस्तियों का आगमन यहां होता रहता है.

पर्यटकों की सुविधा के लिए पीटीआर प्रबंधन के द्वारा भी कई महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं. कई आधुनिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए विभागीय प्रयास जारी है. वर्तमान समय में कॉटेज बनाने की व्यवस्था की जा रही है. लोगों को टेंट की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. लोग खुले आसमान में यहां रातें बिता सकें, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है.

केचकी का संगम स्थल पलामू के मेदिनीनगर से 15 किलोमीटर दूर है. बेतला से दूरी करीब सात किलोमीटर है. मेदिनीनगर या रांची से आने के क्रम में दुबिया खाड़ से होकर यहां पहुंचा जा सकता है. दुबिया खाड़ से इसकी दूरी छह किलोमीटर है. यहां तक पहुंचने का मार्ग सुगम है. केचकी स्टेशन पर भी उतर कर यहां पहुंचा जा सकता है. ठहरने के लिए बेतला में एक से बढ़कर एक रेस्ट हाउस हैं.

रिपोर्ट: संतोष कुमार, बेतला, लातेहार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version