वाराणसी के अस्सी, नमो घाट और स्वर्वेद मंदिर पर खोली जाएगी पर्यटक पुलिस चौकी

वाराणसी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार सुरक्षा को लेकर संकल्पित है. इसी कड़ी में नए साल में काशी में तीन नई पर्यटक पुलिस चौकी यूपी सरकार खोलेगी.

By Amit Yadav | January 2, 2024 5:15 PM
an image

वाराणसी: काशी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार तीन नई पर्यटक पुलिस चौकी खोलेगी. काशी आने के बाद पर्यटक भयमुक्त होकर घूम सके और उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस वाराणसी ने इसकी तैयारी शुरूकर दी है. नए साल पर अस्सी घाट, नमो घाट और स्वर्वेद मंदिर में भक्तों और पर्यटकों की संख्या बढ़ने के कारण पुलिस चौकी खोली जाएगी.

काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद वाराणसी में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. काशी आने वाला पर्यटक बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के साथ ही घाटों पर जरूर जाते हैं. गंगा में आस्था की डुबकी, सुबह-ए-बनारस, गंगा आरती और नौका विहार का आनंद लेते हैं. पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन ने बताया कि गंगा के घाटों के दोनों छोर, नमो घाट और अस्सी घाट पर सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटक पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी.

Also Read: श्री राम मंदिर भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक एकता प्रतीक: सीएम योगी

दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद मंदिर का प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन होने के बाद यहां भक्तों और सैलानियों की संख्या बढ़ती जा रही है. पुलिस आयुक्त ने बताया कि वाराणसी-गाजीपुर रोड पर स्थित स्वर्वेद मंदिर में पर्यटकों और भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां भी पर्यटक पुलिस चौकी खोली जाएगी. उन्होंने बताया कि तीनो पर्यटक पुलिस चौकी में पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहगी.

Also Read: अयोध्या में सजेगा वैश्विक राम दरबार, नेपाल, इंडोनेशिया, कंबोडिया, सिंगापुर की रामलीला का होगा मंचन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version