Home Badi Khabar कानपुर देहात में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 2 भट्ठे मजदूरों की मौत, 1 की हालत गंभीर

कानपुर देहात में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 2 भट्ठे मजदूरों की मौत, 1 की हालत गंभीर

0
कानपुर देहात में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 2 भट्ठे मजदूरों की मौत, 1 की हालत गंभीर

Kanpur : झांसी हाइवे पर कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरा गांव के पास भट्ठे से ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर सवार दो भट्ठा मजदूरों की जान चली गई. वहीं ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक चालक को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

ईट को लेकर जा रहे थे पुखरायां

कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के सुजगवां गांव के रहने वाले विकास कठेरिया व उसी गांव के प्रमोद साहू क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे में मजदूरी जा काम करते थे. वह लोग गुरुवार सुबह भट्ठे से ईंट लादने गए थे, जिसे लेकर दोनों पुखरायां जा रहे थे. इस बीच चौरा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली में पीरछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.

जिससे टैक्टर ट्राली पलट गई. टैक्टर ट्राली के नीचे दबकर दोनो श्रमिक की मौत हो गई. वही ट्रक चालक मनोज भी टक्कर लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने राहगीरों की मदद से तीनों को सीएचसी भेजा जहां दोनो मजदूरों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

सड़क किनारे बिखरी ईट

दोनों वाहनों की भिड़ंत से टैक्टर ट्राली पर लदी ईट सड़क पर बिखर गई. ईंट बिखरने से यातायात व्यवस्था में खलल आ गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर-ट्राली को हटवाया गया. इसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो सकी.

वही घटना को लेकर थाना प्रभारी भोगनीपुर अजयपाल सिंह ने बताया कि तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट होगी. उसकी हालत खतरे से बाहर है, परिवार को जानकारी दे दी गई है. वहीं मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version