बरेलीः महिला पहलवानों के पक्ष में आई ट्रेड यूनियन, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर 1 जून को धरने का ऐलान

बरेलीः ट्रेड यूनियन के संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच ने पिछले एक महीने से अधिक समय से न्याय की मांग कर रही. महिला पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा क्रूर दमन की एक स्वर से निंदा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2023 6:41 AM
an image

बरेली : देश में महिला पहलवानों का मामला तूल पकड़ने लगा है. किसान यूनियन के बाद ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने भी महिला पहलवानों के समर्थन का ऐलान किया है. उन्होंने बरेली समेत सभी जिला मुख्यालयों पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ 1 जून को जिला मुख्यालयों पर धरने प्रदर्शन का फैसला लिया है. ट्रेड यूनियनों ने शिकायत करने वाले पहलवानों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही केंद्र सरकार की घोर पक्षपात और नीति की निंदा की.

ट्रेड यूनियन के संजीव मेहरोत्रा ने क्या कहा

ट्रेड यूनियन के संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच ने पिछले एक महीने से अधिक समय से न्याय की मांग कर रही. महिला पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा क्रूर दमन की एक स्वर से निंदा की है. बोले 28 मई 2023 को पुलिस की कार्रवाई चौंकाने वाली थी. इससे साफ हो गया है कि यह अलोकतांत्रिक, मनमानी और जाहिर तौर पर केंद्र सरकार के आदेश पर किया गया.

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. इसमें एक नाबालिग भी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन इसके बाद भी गिरफ्तारी नहीं की गई. महिला पहलवानों ने हमारे पितृसत्तात्मक समाज में सामाजिक कलंक को झेलते खिलाफ शिकायत करने की बड़ी हिम्मत की थी. यह उसी तारीख को “नई संसद” के नाम पर खेले गए झांसे, और “सेंगोल” के नाटक को भी उजागर करता है,जबकि सेंगोल आम

Also Read: बरेली: अधूरी रह गई भाई की बहन से मुलाकात की ख्वाहिश, सड़क हादसे में मौत, घर में मचा कोहराम

लोगों के लिए न्याय का प्रतीक है.उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 1 जून, 2023 को देश भर में बृजभूषण शरण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की जाएगी. ट्रेड यूनियन के सभी मंच किसान यूनियन के 1 जून के धरने प्रदर्शन का समर्थन करेंगे. यह फैसला हो गया है. इसके साथ ही किसान यूनियन के फैसले का स्वागत किया. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मंच अपनी सभी यूनियनों को अपने इलाके में किसान यूनियनों और अन्य लोकतांत्रिक जन संगठनों के साथ तुरंत संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं. 1 जून को बृजभूषण शरण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने और दिल्ली पुलिस द्वारा केंद्र सरकार के आदेश पर महिला पहलवानों के साथ क्रूर दमन की निंदा कर विरोध का आह्वान किया है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version