झारखंड : अभियुक्तों को बचाने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था प्रशिक्षु दारोगा, एसीबी ने किया गिरफ्तार

Jharkhand News, Dhanbad News, Anti Corruption Bureau: झारखंड के धनबाद जिला में एक प्रशिक्षु दारोगा को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. प्रशिक्षु दारोगा जिला के गोविंदपुर थाना में तैनात था. बताया जा रहा है कि एक मामले में अभियुक्तों को बचाने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था. धनबाद की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने उसे गुरुवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2020 7:23 PM
feature

रांची : झारखंड के धनबाद जिला में एक प्रशिक्षु दारोगा को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. प्रशिक्षु दारोगा जिला के गोविंदपुर थाना में तैनात था. बताया जा रहा है कि एक मामले में अभियुक्तों को बचाने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था. धनबाद की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने उसे गुरुवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

इस आरोपित का नाम मुनेश कुमार तिवारी है. बताया गया है कि इस प्रशिक्षु दारोगा ने केस में आरोपित पक्ष को बचाने के लिए ढाई लाख रुपये की मांग की थी. झरिया निवासी विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता रमेश पांडे ने इसकी शिकायत दो दिन पहले धनबाद एसीबी में की थी.

एसीबी की टीम ने पूरे मामले का सत्यापन करने के बाद प्रशिक्षु दारोगा को गोविंदपुर इलाके से ही 50,000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मुनेश कुमार तिवारी से पूछताछ करने के बाद पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

Also Read: Indian Railways News/IRCTC: सिमडेगा, चतरा और खूंटी को रेल नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी

Posted By : Mithilesh Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version