Garba Night In Delhi: अगर आप गरबा-डांडिया के हैं शौकीन तो जाएं तैयार, दिल्ली-NCR की इन जगहों पर होगा आयोजन

Garba Night In Delhi: दिल्ली-NCR में नवरात्रि के मौके पर गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो गरबा- डांडिया में भाग ले सकते हैं. चलिए जानते हैं गरबा-डांडिया का कार्यक्रम दिल्ली-एनसीआर में कहां पर हो रहा है.

By Shweta Pandey | September 12, 2023 4:48 PM
feature

Garba Night In Delhi: गरबा और डांडिया गुजरात के लोक नृत्य हैं जो नवरात्रि के दौरान किए जाते हैं. गरबा देवी दुर्गा को धन्यवाद देने के लिए किया जाता है. डांडिया को तलवार नृत्य भी कहा जाता है.

दिल्ली-NCR में नवरात्रि के मौके पर गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएग. अगर आप दिल्ली  एनसीआर में रहते हैं तो गरबा- डांडिया में भाग ले सकते हैं. चलिए जानते हैं गरबा-डांडिया का कार्यक्रम दिल्ली-एनसीआर में कहां पर हो रहा है.

राजवाड़ा पैलेस, दिल्ली

दिल्ली में इस साल गरबा-डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसका नाम- डांडिया मस्ती 2023 ( Dandiya Night 2023) है. लोकेशन की बात करें तो राजवाड़ा पैलेस – बी 33, औद्योगिक क्षेत्र, जीटी करनाल रोड, अशोक विहार, दिल्ली है.

बता दें  यह कार्यक्रम 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक है. एंट्री फीस की बात करें तो प्रति व्यक्ति 600 रुपये है. टिकट ऑनलाइन बुकिंग माय शो (Bookmyshow) पर कर सकते हैं.

द्वारका (Dwarka, Dandiya Night)

दिल्ली में इस साल डांडिया और गरबा रेडिसन ब्लू होटल द्वारका लोकेशन पर होगा. इस कार्यक्रम का नाम डिस्को डांडिया नाइट है. बुकिंग के लिए प्रति व्यक्ति 1,800 रुपये देना होगा.

नोएडा

यूपी के नोएडा में गरबा-डांडिया का आयोजन  किया जा रहा है. अगर आप नोएडा में हैं और गरबा में भाग लेना चाहते हैं तो स्टेडियम रोड, ई ब्लॉक, गौर सिटी 1, सेक्टर 4, ग्रेटर नोएडा लोकेशन पर आ सकते हैं. यहां एंट्री फीस प्रति व्यक्ति 499 रुपये देना होगा.

गुरुग्राम

इस साल गरबा-डांडिया गुरुग्राम में आयोजित किया जा रहा है. इसका लोकेशन यूनीवर्ल्ड गार्डन 1, सेक्टर 47,  सोहना रोड है. बता करें एंट्री फीस की तो यहां पर फ्री में एंट्री मिलेगी.  गुरुग्राम में गरबा- डांडिया का समय 21 अक्टूबर 2023, शाम 4 बजे से है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version