खूंटी (चंदन कुमार) : मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले हॉकी खिलाड़ी थे. वे संविधान सभा के सदस्य थे. सांसद भी बने. संविधान सभा में आदिवासियों के हक की बात की. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने बुधवार (तीन जनवरी) को जयपाल सिंह मुंडा के पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को जागृत होने की आवश्यकता है. आज इक्के-दुक्के लोग आगे बढ़ रहे हैं. संख्या इतनी कम है कि सामाजिक दृष्टि से मजबूत होने के बाद भी विकास की दृष्टि से पीछे ही हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को आदिवासियों से आगे बढ़ने का आह्वान किया है. आदिवासी समाज का पिछड़ापन देश का भी पिछड़ापन है. प्रधानमंत्री ने विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी का आह्वान किया है कि सब मिलकर आगे बढ़ें.
संबंधित खबर
और खबरें