तृणमूल नेता और मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने शनिवार को शुभेंदु अधिकारी के ट्वीट के जवाब में ट्वीट करते हुए लिखा, यह स्पष्ट रूप से एक खुली हत्या की साजिश है, जिसे भाजपा ने स्वीकार किया है. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के कांथी में बमों के उपयोग के बारे में निश्चितता, जहां हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को रैली आयोजित करना, उनकी योजना का एक प्रमाण है.
तृणमूल नेता व मंत्री ब्रात्य बसु ने ट्वीट किया, ” क्या जानलेवा हमला हो रहा था? विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी कैसे बमों के इस्तेमाल को लेकर इतने आश्वास्त थे. बंगाल की जनता का जीवन और हमारे राष्ट्रीय महासचिव का जीवन खतरे में?” बता दें कि आज ही कांथी में शुभेंदु अधिकारी के घर के पास अभिषेक बनर्जी की सभा है.
पश्चिम बंगाल में इस घटना को लेकर भाजपा नेता दिलीप घोष ने तृणमूल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जहां देखो तृणमूल नेता के घर में विस्फोट हो रहे हैं. या ब्लास्ट की घटना में तृणमूल नेता का नाम जुड़ रहे हैं. पंचायत के मुखिया से लेकर विधायक के नाम आ रहे हैं. वे असामाजिक गितिविधियों से जुड़े है. उनसे इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती है.