अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में जंतर-मंतर पर तृणमूल का प्रदर्शन जारी, केंद्रीय मंत्री से आज करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री को सब कुछ बदलने में बड़ा मजा आता है. संसद से लेकर करेंसी नोटों से लेकर शहरों के नाम तक सब कुछ बदला जा रहा है, लेकिन अब देश की जनता ही प्रधानमंत्री बदल देगी. अब समय आ गया है कि लोकतांत्रिक तरीके से पीएम को बदला जाये.
By Shinki Singh | October 3, 2023 2:48 PM
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek banerjee) के नेतृत्व में आज जंतर- मंतर पर धरना प्रदर्शन जारी है. आज तृणमूल के दिल्ली मिशन का दूसरा दिन है. गौरतलब है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए धन आवंटन में कमी का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हमने मंगलवार दोपहर 12 बजे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मिलने का समय मांगा था. उन्होंने सूचित किया है कि केंद्रीय मंत्री शाम 6.30 बजे मिलेंगे. उन्होंने कहा कि चूंकि केंद्रीय मंत्री ने समय में परिवर्तन किया है, इसलिए तृणमूल कांग्रेस के जंतर-मंतर के कार्यक्रम में फेरबदल बदल किया गया है. जंतर-मंतर के सामने दोपहर एक बजे विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है जो पांच बजे तक चलेगा. उसके बाद तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री से मिलेगा और अपनी मांगों को रखेगा.
तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बंगाल में भ्रष्टाचार होने का दावा करते हुए लोगों से झूठ बोला है. वे उन नामों की सूची क्यों नहीं प्रकाशित कर रहे हैं, जो भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त थे? भाजपा दावा करती रही है कि राज्य पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन उनके किसी भी नेता ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की है. अब जब मैंने इसका उल्लेख किया है, तो वे एफआइआर दर्ज करने का प्रयास कर सकते हैं. लेकिन 68 विधायक और ग्राम पंचायत नेता होने के बावजूद उन्होंने एफआइआर क्यों नहीं दर्ज करायी?
#WATCH दिल्ली: TMC कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए धन आवंटन में कमी का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/tKZ1Cg7vJ2
उन्होंने कहा कि हमें किसी जांच से कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन जांच के समय पर अवश्य ध्यान देना चाहिए. हाल के दिनों में, सीबीआई की विश्वसनीयता और इसकी बेहद खराब सजा दर पर सवाल उठाये गये हैं. ज्ञानेश्वरी रेल हादसा, सारदा चिटफंड, नारद स्टिंग ऑपरेशन, रोज़ वैली चिटफंड, एसएससी मामला, प्राथमिक भर्ती – इन मामलों की सीबीआइ जांच से कोई नतीजा नहीं निकला है. पिछले दो साल में 26 मामले सीबीआइ को सौंपे गये हैं. उन्होंने कहा कि यदि मामला सीबीआइ को सौंपने से आम लोगों के लिए धन का वितरण सुनिश्चित होगा, तो इसका स्वागत है. लेकिन सारदा मामला वर्षों से चल रहा है, फिर भी जांच की मदद से एक भी व्यक्ति को अपना पैसा वापस नहीं मिला है.
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को सब कुछ बदलने में बड़ा मजा आता है. संसद से लेकर करेंसी नोटों से लेकर शहरों के नाम तक सब कुछ बदला जा रहा है, लेकिन अब देश की जनता ही प्रधानमंत्री बदल देगी. अब समय आ गया है कि लोकतांत्रिक तरीके से पीएम को बदला जाये. उन्होंने कहा कि 20,000 करोड़ रुपये से पीएम आवास बनाया जा रहा है, लेकिन आम लोगों को 1.5 लाख रुपये से वंचित रखा गया, जो आवास योजना में खर्च होना था.
वहीं, राजघाट पर हुई हिंसा की घटना पर श्री बनर्जी ने कहा कि राजघाट पर जिस तरह से पत्रकारों समेत महिलाओं के साथ मारपीट की गयी, वह शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि शांति और अहिंसा के प्रतीक उस पीठस्थान पर अशांति फैलाने की साजिश की गयी थी. उन्होंने कहा कि सोमवार को दोपहर को उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली पुलिस ने जरा भी शिष्टाचार नहीं दिखायी. महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद, पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिला तृणमूल नेताओं पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मंगलवार को जंतर-मंतर में आम लोग प्रदर्शन करनेवाले हैं. हमारी पार्टी के सांसद, विधायक व नेता पर हुए हमले को हम बर्दाश्त कर लेंगे, लेकिन अगर आम लोगों पर हमला किया गया तो वह उसी भाषा में जवाब देंगे, जो भाषा भाजपा समझती है.