पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ टीएमसी की महिला सांसदों ने प्रदर्शन किया और उन्हें कैबिनेट से बाहर करने की मांग की है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह की तीखी आलोचना की. भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान बंगाल के सीएम के बॉलीवुड हस्तियों के साथ थिरकने पर विवादित टिप्पणी की. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य की वित्त राज्य मंत्री व तृणमूल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री पर इस प्रकार की टिप्पणी कर राज्य का अपमान किया है. वहीं दूसरी ओर टीएमसी की महिला सांसदों ने प्रदर्शन करते हुए उन्हें कैबिनेट से बाहर करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें