इन रूटों पर चलेगी वंदे भारत ट्रेन, सोशल मीडिया में वायरल
यह देखा गया है कि सोशल मीडिया समेत विभिन्न मीडिया में, हावड़ा-गया, आसनसोल-वाराणसी, आसनसोल-पुरी, मालदा टाउन-पटना, हावड़ा-अजीमगंज जैसे विभिन्न मार्गों में वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन की खबरें प्रसारित हुई हैं. मालदा डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने इन खबरों को फेक बताया है. उन्होंने कहा कि जमालपुर-सियालदह, सियालदह-लालगोला, हावड़ा-भागलपुर से वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर प्रसारित सभी खबरें पूरी तरह से काल्पनिक है.
यात्रियों को किया जा रहा गुमराह- सीपीआरओ
रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा कि यात्रियों को गुमराह किया जा रहा है. ऐसे रूटों पर वंदे भारत ट्रेनें चलाने के संबंध में रेलवे की ओर से अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. सभी से अनुरोध है कि वंदे भारत एक्सप्रेस को विभिन्न रूटों पर चलाने के संबंध में केवल विभिन्न रेलवे जोन और भारतीय रेलवे से आधिकारिक अधिसूचना का ही पालन किया जाये. भ्रामक खबरों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
झारखंड को इस दिन मिलेगी वंदे भारत की सौगात
इधर झारखंड में पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन की बात करें तो रिपोर्टस के मुताबिक 26 जून को इस ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. लेकिन सांसद जयंत सिन्हा ने हजारीबाग के एक कार्यक्रम में कहा कि 27 जून को पटना से रांची के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होगी. ऐसे में उम्मीद है कि 26 या 27 जून को पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
Also Read: रेलवे ने बताया रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का किराया, मिलेंगी दो तरह की सीटें, होंगी ये सुविधाएं