हावड़ा-गया, आसनसोल-वाराणसी समेत इन रूटों पर चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जानें सोशल मीडिया में वायरल खबरों का सच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह लक्ष्य तय किया कि जून तक हर राज्य को मिलने वाली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाए. झारखंड को भी इसी महीने पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी, लेकिन इस बीच वंदे भारत से जुड़ी कई और खबरें भी सोशल मीडिया में वायरल रही है, आइए जानते हैं इन खबरों का सच...

By Jaya Bharti | June 17, 2023 4:29 PM
an image

Indian Railway News: पूरे भारत में अभी वंदे भारत का क्रेज देखा जा रहा है. रेल मंत्रालय के मुताबिक हर राज्य को जून तक वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल जाएगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह लक्ष्य तय किया कि जून तक हर राज्य को मिलने वाली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाए. झारखंड को भी इसी महीने पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी, लेकिन इस बीच वंदे भारत से जुड़ी कई भ्रामक खबरें भी फैलाई जा रही हैं.

इन रूटों पर चलेगी वंदे भारत ट्रेन, सोशल मीडिया में वायरल

यह देखा गया है कि सोशल मीडिया समेत विभिन्न मीडिया में, हावड़ा-गया, आसनसोल-वाराणसी, आसनसोल-पुरी, मालदा टाउन-पटना, हावड़ा-अजीमगंज जैसे विभिन्न मार्गों में वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन की खबरें प्रसारित हुई हैं. मालदा डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने इन खबरों को फेक बताया है. उन्होंने कहा कि जमालपुर-सियालदह, सियालदह-लालगोला, हावड़ा-भागलपुर से वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर प्रसारित सभी खबरें पूरी तरह से काल्पनिक है.

यात्रियों को किया जा रहा गुमराह- सीपीआरओ

रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा कि यात्रियों को गुमराह किया जा रहा है. ऐसे रूटों पर वंदे भारत ट्रेनें चलाने के संबंध में रेलवे की ओर से अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. सभी से अनुरोध है कि वंदे भारत एक्सप्रेस को विभिन्न रूटों पर चलाने के संबंध में केवल विभिन्न रेलवे जोन और भारतीय रेलवे से आधिकारिक अधिसूचना का ही पालन किया जाये. भ्रामक खबरों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.

झारखंड को इस दिन मिलेगी वंदे भारत की सौगात

इधर झारखंड में पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन की बात करें तो रिपोर्टस के मुताबिक 26 जून को इस ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. लेकिन सांसद जयंत सिन्हा ने हजारीबाग के एक कार्यक्रम में कहा कि 27 जून को पटना से रांची के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होगी. ऐसे में उम्मीद है कि 26 या 27 जून को पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Also Read: रेलवे ने बताया रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का किराया, मिलेंगी दो तरह की सीटें, होंगी ये सुविधाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version