UP news : गलत ट्रेन में चढ़े युवक को TTE ने उतारा तो बम की झूठी सूचना दी, 3 घंटे रुकी रही दक्षिण एक्सप्रेस

बुधवार को दक्षिण एक्सप्रेस में बम होने की सूचना पर ट्रेन को मथुरा जंक्शन पर रोका गया, हालांकि सभी कोचों को चेक करने के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2023 11:45 PM
an image

अलीगढ़ : बुधवार को दक्षिण एक्सप्रेस में बम होने की सूचना पर ट्रेन को मथुरा जंक्शन पर रोका गया, हालांकि सभी कोचों को चेक करने के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी. बम की सूचना देने वाले व्यक्ति के बारे में जांच की तो पाया गया कि जिस नंबर से सूचना दी गई उसकी लोकेशन गाजियाबाद की है . इस घटना में जीआरपी द्वारा मुरैना के रहने वाले हरविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

बम होने की सूचना पर मथुरा में रोगी गई दक्षिण एक्सप्रेस

बुधवार को दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया था. ट्रेन को मथुरा रेलवे स्टेशन पर रोका गया था. जीआरपी, आरपीएफ, डॉग स्क्वायड, सिविल पुलिस ने ट्रेन में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया. एक-एक सामान को चेक किया गया. करीब 3 घंटे तक ट्रेन को रोका गया. जांच में कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिलने पर ट्रेन को झांसी रवाना कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि रेलवे कंट्रोल रूम पर एक अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी थी कि दिल्ली से झांसी की ओर जा रही दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखा हुआ है. हड़कंप मच गया और ट्रेन को मथुरा स्टेशन पर रोक के सघन तलाशी ली गई थी.

मुरैना का रहने वाला है हरविंदर सिंह, गिरफ्तार

मुरैना जिले के रिथोरकलां के रहने वाले हरविंदर सिंह ने झूठी सूचना दी थी. पुलिस ने सूचना देने वाले नंबर को ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन गाजियाबाद में मिली थी .हरविंदर को गिरफ्तार करने पर पूरा मामले का खुलासा हुआ. पूछताछ में हरविंदर ने बताया कि वह किसी काम से पंजाब गया था. उसने 19 तारीख को गाड़ी संख्या 12722 में दक्षिण एक्सप्रेस से मुरैना लौटना था. दक्षिण एक्सप्रेस में उसका रिजर्वेशन पहले से था. दिल्ली में वह किसी दूसरी ट्रेन में चढ़ गया. उस ट्रेन में मौजूद टीटीई ने उसे गाजियाबाद में उतार दिया. इसके बाद उसने रेलवे हेल्पलाइन पर फोन किया और दक्षिण एक्सप्रेस में बम होने की झूठी सूचना दे दी. इस मामले में आरोपी हरविंदर सिंह के खिलाफ जीआरपी द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version