Tunisha Sharma: शीजान खान ने घर के खाने के साथ डिमांड की ये चीजें,नहीं कटवाना चाहते जेल में बाल,जानें वजह

तुनिशा सुसाइड केस में शीजान खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. शीजान को जेल का खाना नहीं भा रहा. ऐसे में उन्होंने घर के बने खान की मांग की है. साथ ही शीजान ने फैमिली मेंबर्स और वकीलों से मिलने की अनुमति भी मांगी है.

By Divya Keshri | January 1, 2023 11:53 AM
an image

Tunisha Sharma Suicide Case: 20 साल की उम्र में टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने सुसाइड कर लिया. तुनिशा की मौत से टीवी इंडस्ट्री चौंक गई क्योंकि इस बात पर किसी को यकीन नहीं हो रहा था. तुनिशा सुसाइड केस में उनके को-एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शीजान पर एक्ट्रेस की मां ने कई गंभीर आरोप लगाए है. शीजान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, एक्टर ने कस्टडी के दौरान कुछ चीजों की डिमांड की है.

शीजान ने मांगा घर का खाना

तुनिशा सुसाइड केस में शीजान खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. शीजान को शनिवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने अपने मुवक्किल की ओर से हिरासत के दौरान घर का बना खाना मांगने के लिए वसई कोर्ट में आवेदन दाखिल की. इसके साथ ही शीजान ने अस्थमा के लिए इनहेलर का इस्तेमाल करने की मांग की है.

शीजान खान ने बाल नही काटने की गुजारिश की

शीजान खान ने फैमिली मेंबर्स और वकीलों से मिलने की अनुमति भी मांगी है. साथ ही हिरासत में रहते हुए उसके बाल नहीं काटे जाएं इसके लिए भी अनुरोध किया है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो इसकी वजह का खुलासा एडवोकेट शैलेंद्र मिश्रा ने किया. रिपोर्ट के अनुसार, “जिस मोंमेट वो बाहर आता है, उसे अपने और परिवार के लिए आजीविका के लिए कमाना होगा. इसलिए उसका अपीयरेंस उसके लिए सबसे अधिक मायने रखता है.

Also Read: Tunisha Sharma की मौत पर प्रत्युषा बनर्जी के पिता को याद आई अपनी बेटी, बोले- तुनिशा का हुआ मर्डर…
शीजान खान के वकील ने कही ये बात

शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने बताया है कि सोमवार को शीज़ान के परिवार के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उन्होंने कहा, सोमवार सुबह 11 बजे तक इंतजार कीजिए, हम हर बात पर सफाई देंगे.’ मैं शीजान के परिवार के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा. पूछे गए प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दिया जाएगा. बता दें कि शीजान की बहन शफाक नाज ने बीते दिन इंडिया टीवी से बातचीत में कहा था कि, शीजान निर्दोष है. शफाक ने कहा था, “मैं समझती हूं कि इन सभी अटकलों के बीच लोग हमारा पक्ष और हमारी आवाज सुनना चाहते हैं, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाती हूं, जल्द ही सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा और सच्चाई पूरी दुनिया के सामने आएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version