झारखंड : सड़क हादसे में 25-25 साल के दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम

गढ़वा जिला के भंडारिया गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 25-25 वर्षीय दो युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2023 10:10 AM
an image

Garhwa News: गढ़वा जिला के कांडी-थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारिया गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. हादसे में मरने वालों में 25-25 वर्षीय दो युवक शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में मानदेव रजवार के लगभग 25 वर्षीय पुत्र चंदन रजवार और शंभू राजभर के 25 वर्षीय पुत्र अंकेश रजवार की मौत हो गई है. वहीं दुखन रजवार के पुत्र उपेंद्र राजवार उर्फ फेंकू गंभीर रूप से घायल है.

चंदन की पहले ही हो चुकी थी मौत

पहले घायल अंकेश और उपेंद्र को निजी वाहन से मझिआंव रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर मौजूद डॉक्टर रजनीश कुमार सिंह ने अंकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल उपेंद्र रजवार को प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं निजी वाहन से ही चंदन रजवार को मझिआंव रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जबकि डॉक्टर ने बताया की चंदन की मौत पहले ही हो चुकी है.

108 एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण हुई देरी- ग्रामीण

जानकारी के अनुसार तीनों, उपेंद्र, अंकेश और चंदन एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे. मझिआंव-सुंडीपुर मुख्य सड़क पर ग्राम भंडरिया में बजरंगबली मंदिर के सामने अज्ञात ट्रैक्टर मोटरसाइकिल को धक्का मारते हुए फरार हो गया. इधर ग्रामीणों ने बताया कि 108 एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण घायल अंकेश को ले जाने में काफी देरी हुई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है.

लगातार हो रहे सड़क हादसे, बीते 5 दिन भी हुए तीन एक्सीडेंट

बता दें कि झारखंड में सड़क हादसे की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते कुछ दिनों से लगातार रोड एक्सीडेंट की खबरे सामने आ रही है. जिसमें ज्यादा हादसे कांवरियों के वाहन के साथ हुए हैं. बीते एक सप्ताह में कांवरियों से भरी तीन कार का एक्सीडेंट हो चुका है. तीनों ही मामलों में श्रद्धालु बाबा मंदिर और बासुकिनाथ से पूजा कर लौट रहे थे. इन तीनों घटनाओं में दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए, जबकि कुछ कांवरियों की मौत भी हो गई.

ड्राइवर को झपकी आने से कांवरियों से भरी कार पोल से टकरायी

15 जुलाई को कुंडा-कोरियासा बाइपास सड़क पर धनगौर के समीप करीब 9:30 बजे कांवरियों से भरी एक कार के चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे गड्ढे में बिजली पोल से टकरा गयी. घटना में कार के चालक को अधिक चोट लगी है. वहीं महिला सहित अन्य कांवरिये बाल-बाल बच गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल कार चालक को इलाज के लिए कुंडा स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक भेज दिया गया. वहीं हल्के रूप से घायल महिला समेत अन्य कांवरिये आराम करने बगल के किसी होटल में चले गये.

देवघर में गिरिडीह के कांवरिये की मौत

13 जुलाई को मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरमारा हाईस्कूल के पास ऑटो और कार की टक्कर में एक की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. ऑटो में सवार सभी कांवरिये बासुकिनाथ से पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे, इसी बीच देवघर-दुमका मुख्य पथ पर कार और ऑटो में टक्कर हो गयी. दुर्घटना में ऑटो पर सवार गिरिडीह जिले के मकतपुर गांव के रहने वाले 40 वर्षीय कांवरिये की मौत हो गयी.

मंगलवार को हादसे में बिहार के कांवरियें की मौत

11 जुलाई को दुमका के हंसडीहा दुमका मुख्य मार्ग पर कुरमाहाट रेलवे हाल्ट के समीप श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार पर सवार सभी लोग बाबा बासुकिनाथ से पूजा अर्चना कर अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई. कार में 6 लोग सवार थे, जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

Also Read: झारखंड : दुमका में कांवरिया वाहन का एक्सीडेंट, बिहार के एक कांवरिये की मौत, 4 गंभीर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version