आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बुधवार दोपहर पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन (Train No 14623) के दो डिब्बों में आग लग गई, जिससे कम से कम तीन यात्री घायल हो गए. सभी को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर छावनी से मध्य प्रदेश के सिवनी की ओर जा रही थी, तभी दोपहर करीब 3.45 बजे इंजन से तीसरे और चौथे डिब्बे में आग लग गई. यह हादसा आगरा झांसी रेल खंड के फाटक नंबर 487 सी के पास हुआ. घटना स्थल का नजदीकी रेलवे स्टेशन भाड़ई है. यह मलपुरा थाना क्षेत्र में आता है. आगरा पुलिस आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सोनम कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दो यात्री घायल हो गए और उन्हें अस्पताल भेजा गया. श्री कुमार ने कहा, “पांच दमकल गाड़ियां और एक फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है.” अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बुधवार दोपहर पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई, जिससे कम से कम दो यात्री घायल हो गए. उन्होंने बताया कि ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर छावनी से मध्य प्रदेश के सिवनी की ओर जा रही थी, तभी दोपहर करीब 3.45 बजे इंजन से तीसरे और चौथे डिब्बे में आग लग गई. आगरा रेलवे डिवीजन पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चला है.
संबंधित खबर
और खबरें