Aligarh : महंत की हत्या के बाद दो पक्ष में टकराव, एक पुलिस का विरोध कर रहा, दूसरा गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा

अलीगढ़ में मंदिर के महंत योगेश नाथ कोरी की हत्या मामले में निर्दोष लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर सवर्ण समाज सड़क पर उतर आया हैं. शुक्रवार को घटना में शामिल नामदज लोगों के समर्थन में सवर्ण समाज के लोग थाना सासनी का घेराव करने पहुंचे .

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2023 6:28 PM
an image

अलीगढ़: जिला के एक मंदिर के महंत योगेश नाथ कोरी की हत्या मामले में निर्दोष लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर सवर्ण समाज सड़क पर उतर आया हैं. शुक्रवार को घटना में शामिल नामदर्ज लोगों के समर्थन में सवर्ण समाज के लोग थाना सासनी का घेराव करने पहुंचे . लोगों की मांग थी की महंत की हत्या मामले में निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है, हालांकि इससे पहले गुरुवार को कोरी समाज संघर्ष समिति ने महंत के हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर आंदोलन किया . कोरी समाज के लोगों ने अंबेडकर पार्क गेट में ताला डालकर बंद कर दिया. इस दौरान महिलाओं की पुलिस से नोकझोंक हुई. वही, महंत की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पदयात्रा निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्सन भी कर चुके हैं.

कोरी समाज आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कर प्रदर्शन

महंत योगेश नाथ कोरी की हत्या को लेकर कोरी समाज और पीड़ित परिवार 19 दिनों से सासनी गेट स्थित भीम वाटिका पर धरना और भूख हड़ताल पर बैठा रहा. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोरी समाज एकजुट है. वही इनका समर्थन करने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता भी शामिल हो गये हैं. इससे पुलिस पर दबाव बढ़ता देख आरोपी पक्ष के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने में जुटा है.

Also Read: अलीगढ़: पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में दबंगों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को पीटा, जमकर हुआ हंगामा, जानें मामला
मंदिर पर कब्जा करने के लिए झूठे आरोप लगाये जा रहे है

वहीं, शुक्रवार को घटना को लेकर दूसरे पक्ष की तरफ से कहा गया कि यह मामला झूठा है, महंत योगेश नाथ कोरी की मौत हार्ट अटैक से हुई है. इस मामले में पूर्व पार्षद संजय शर्मा ने बताया कि 3 सितंबर 2023 को मंदिर के महंत की मौत हुई थी. मामले में मंदिर पर कब्जा करने वालों ने झूठे आरोप लगाएं है. एससी एसटी एक्ट, 147, 149, 504, 304 धाराएं लगाई गई है. हम लोग बिल्कुल शांत हैं और दूसरा पक्ष झूठे आरोप लगा रहा है.

एसपी सिटी ने दिया निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा

पार्षद संजय शर्मा ने बताया कि यह प्रशासन को भी मालूम है कि सवर्ण समाज के लोगों को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. जिससे समाज में नाराजगी है. हम लोग थाने पहुंचकर गिरफ्तारी देना चाहते है और पुलिस प्रशासन को बताना चाहते हैं कि घटना में सवर्ण समाज के लोग निर्दोष है. संजय शर्मा ने कहा कि अगर हम दोषी है तो जेल भेज दें. अगर निर्दोष हैं तो दोष मुक्त किया जाएं. संजय शर्मा ने बताया कि कुछ लोग मंदिर पर कब्जा करना चाहते हैं. इस मामले में एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि विवेचना के दौरान सच सामने आएं हैं. जिसे संज्ञान में लिया गया है. एक पक्ष ने धरना प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वही लोगों को आश्वस्त किया गया है कि निष्पक्ष विवेचना करवाते हुए कार्रवाई की जा रही है, जिन धाराओं में आरोप बनता है उन्हीं धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version