कानों में हेडफोन, मोबाइल में गेम, ट्रेन गुजरी और दो युवकों ने जिंदगी को कह दिया अलविदा

Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के धानतला से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. नदिया जिले के धानतला में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर भगवान ने दोनों की जिंदगी कैसे छीन ली. घटना नदिया जिले के धानतला में पंचबेरिया हॉल्ट रेलवे स्टेशन के पास हुई है. घटना की खबर मिलने के बाद दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2021 5:44 PM
an image

Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के धानतला से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. नदिया जिले के धानतला में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर भगवान ने दोनों की जिंदगी कैसे छीन ली. घटना नदिया जिले के धानतला में पंचबेरिया हॉल्ट रेलवे स्टेशन के पास हुई है. घटना की खबर मिलने के बाद दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो स्थानीय युवक अरफुल ढबक और बप्पर शेख शनिवार की रात करीब आठ बजे रेलवे लाइन पर बैठे थे. दोनों कानों में हेडफोन लगाकर मोबाइल में गेम खेलने मशगूल थे. इसी बीच तेज रफ्तार से मालगाड़ी गुजरी. दोनों युवक गेम खेलने में इतने बिजी थे कि उन्होंने गुजर रही मालगाड़ी की सीटी नहीं सुनी. अचानक दोनों मालगाड़ी की चपेट में आ गए. घटना में दोनों की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया.

इस भीषण हादसे की खबर मिलने पर आसपास के इलाके में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर रानाघाट जीआरपी की टीम मौक पर पहुंची. घटनास्थल से दोनों युवकों के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया. चश्मदीदों के मुताबिक दोनों युवकों ने मालगाड़ी की सीटी तक नहीं सुनी. दोनों मोबाइल में गेम खेलने में बिजी थी. उनकी लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version