लोदमा (धनबाद), गुड्डू वर्मा : धनबाद के लोदमा क्षेत्र स्थित ओबी डंपिंग करने के दौरान भारी वाहन हॉलपेक की चपेट में आने से कैंपर वाहन के दो चालक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद स्थिति बेकाबू हो गयी. गुस्साये लोगों ने जमकर हंगामा किया. हॉलपेक समेत अन्य वाहन में तोड़फोड़ की, वहीं पोकलेन में आग लगा दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस और हंगामा कर रहे लोगों के बीच नोंकझोंक हुई. भीड़ को काबू पाने के लिए पुलिस को फायरिंग तक करनी पड़ी. लोगों का आरोप है कि झरिया के लोदना क्षेत्र स्थित कुजामा अंतर्गत संचालित एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना के पांडेबेरा जोड़ियां के समीप हॉलपेक ने कैंपर में टक्कर मार दी. इससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. आक्रोशित लोगों का कहना है कि आउटसोर्सिंग कंपनी व प्रबंधन ने बस्ती के बीच से भारी वाहन के लिए रास्ता निकाला है. इस रास्ते को बंद करने की मांग स्थानीय लोग कर रहे हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे