क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, गोलू रथ नामक यात्री बस हजारीबाग से यात्रियों को लेकर रामगढ़ की ओर जा रहा था. इसी दौरान मुरपा फोरलेन सड़क पर ट्रेलर का चालक पानी लेने के लिए रुका ही था कि तेज गति से आ रही बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बस में बैठे यात्रियों के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटे आयी. वहीं, भुरकुंडा सौंदा डी निवासी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव (47 वर्ष) पिता रामअवतार श्रीवास्तव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, घायलों में झुमरा निवासी सविता देवी, चतरा निवासी श्याम कुमार सिंह, हजारीबाग निवासी नूरजहां सहित अन्य घायल हो गये.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बढ़ती गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी, 20 अप्रैल से बारिश के आसार
इलाज के दौरान एक यात्री की हुई मौत
घटना के बाद पहुंची कुजू पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को क्रेन के सहारे बाहर निकाला. जिसमें एक यात्री का पैर कटकर अलग हो गया, तो एक यात्री का हाथ और सिर में गंभीर चोटें आयी है. सभी को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. साथ ही तत्काल इलाज के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया. वही, पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में कर ओपी ले आयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क जाम लग गया. इधर, इलाज के क्रम में दो और यात्री की मौत की खबर है.