खूंटी, चंदन कुमार: केंद्रीय मंत्री व खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि अंग्रेजों के साथ लड़ाई लड़ते हुए आज ही के दिन (9 जनवरी) हमारे पूर्वजों ने अपनी जान गंवायी थी. लोग मारे गये, इस बात का दुःख है लेकिन उन्होंने हमें रास्ता भी बताया और जीना सिखाया. उन्होंने अपनी जान गंवा कर इतिहास बनाया. हम उनके रास्ते पर चलकर समाज और देश, जल और जंगल के बारे में सतर्क रहें. इसके बारे में उन्होंने हमें रास्ता दिखाया. जो देश अपना इतिहास भूल जाता है वह अपना भविष्य भी नहीं बना सकता है. ये बातें अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को शहीद स्थल डोंबारी बुरू में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहीं. इससे पहले उन्होंने डोंबारी बुरू में भगवान बिरसा मुंडा सहित डोंबारी में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
संबंधित खबर
और खबरें